मुंगेली / शौर्यपथ/ जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पाण्डेय इन दिनों जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारीयो को प्रशिक्षण के माध्यम से परिवर्तन की राह में चलने की दिशा में आगे बढ़ रहे है , प्रेरणा से परिवर्तन का उद्देश्य विद्यालय प्रबंधन एवं नैतिक विकास है इसके माध्यम से प्रत्येक अधिकारी कर्मचारियों का व्यक्तित्व एवं नेतृत्व क्षमता में विकास करना है जिससे कि वे शासन की योजनाओं को पूरी सक्षमता एवं तत्परता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित हों । जिम्मेदारियों को रेखांकित कर विभाग में आवश्यक परिवर्तन करने हेतु जिले के सभी विकास खंडो में अलग अलग बी. ई.ओ ,प्राचार्यो और ए. बी. ओ को एक प्रेरणा शेड्यूल के माध्यम से परिवर्तन करने की नैतिक जिम्मेदारी में लगे हुवे है.
उपरोक्त प्रशिक्षण 05/08/21 को विकास खण्ड पथरिया 06/08/21 लोरमी एवं 07/08/21 को मुंगेली रखा गया था पथरिया प्रशिक्षण की जिम्मेदारी अजय नाथ जिला परियोजना अधिकारी के मार्ग दर्शन में मास्टर ट्रेनर्स राजेन्द्र सिंह क्षत्रिय, शैलेन्द्र राठौर, विकास शर्मा एवं श्रीमती सृष्टि शर्मा के द्वारा कुल 44 जिसमे 40 संकुल प्राचार्य एक बी.ई.ओ.एवं 2 ए. बी.ओ.उपस्थित थे को प्रशिक्षण दी गई .
इसी प्रकार विकास खण्ड लोरमी का प्रशिक्षण आधिकारिक जिम्मेदारी वाचस्पति सिंह डी.एम.सी मुंगेली की थी आपके सुब्यवस्थित निर्देशन में मास्टर्स ट्रेनर्स श्री राघवेंद्र सोनी ,श्रीमती अपेक्षा पटेल और श्रीमती अंतरा मैत्री द्वारा सफलतापूर्वक प्रशिक्षण सम्पादित किया गया ,जहा कुल 44 प्राचार्य 1 बी.ई.ओ.और 2 ए. बी.ओ.को प्रशिक्षण दी गई | इसी प्रकार विकास खण्ड मुंगेली का प्रशिक्षण शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल करही आकाश परिहार सहायक परियोजना अधिकारी के उपस्थिति में आयोजित हुआ जहाँ मास्टर ट्रेनर्स मोहन उपध्याय,श्रीमती मोनिका ठाकुर, एकानंद तिवारी और श्रीमती शशि प्रभा सोनी के द्वारा दी गई उपरोक्त प्रशिक्षण की आधिकारिक जिम्मेदारी सहायक परियोजना अधिकारी परिहार जी पर थी जिसका निर्वहन आपने कुशलता पूर्वक पूर्ण किया, स्वयं जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पाण्डेय उपस्थित रह कर प्रशिक्षण की किसी एक सेसशन को पूरा करते रहे ताकि आपकी परिवर्तन की अवधारणा सीधा कर्मचारियों तक पहुच पाये,प्रशिक्षण पस्चात प्रशिक्षार्थियों का फीडबैक काफी उत्साह जनक देखा गया जिसे परिवर्तन की उम्मीद की दृष्टि से देखा जा रहा है,उपरोक्त प्रशिक्षण ब्यापक रूप लेने जा रहा ऐसी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीश पाण्डेय ने दी हम चाहते है सरकारी स्कूलों के प्रति और सरकारी गुरुओ का सम्मान समाज मे एक बार फिर स्थापित हो |