Print this page

इन पांच आदतों वाले व्यक्ति के साथ फ्यूचर प्लानिंग छोड़कर उसे दूर से ही कर दें ‘नमस्ते’

  • Ad Content 1

लाइफस्टाइल / शौर्यपथ / कहते हैं कि एक अच्छा इंसान रिश्ते भी अच्छे निभाता है इसलिए आपको अगर खुश रहना है, तो अपने पार्टनर में कुछ आदतें जरूर नोट करें।आप अगर अपने पार्टनर के साथ फ्यूचर प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको कुछ बातों को देखना बहुत जरूरी है।जैसे, उसके मन में आपके लिए इज्जत है या नहीं।हम आपको ऐसी आदतें बता रहे हैं, जो अगर आपके पार्टनर में भी हैं, तो उसके साथ फ्यूचर प्लानिंग करने से पहले सोझ-समझकर ही फैसला लें।वहीं, अगर आपके पार्टनर में ये सभी आदतें हैं, तो उसे दूर से ही ‘नमस्ते’ कह दें क्योंकि गलतियों को सुधारा जा सकता है लेकिन किसी के स्वभाव को पूरी तरह बदला नहीं जा सकता।
बात-बात पर झूठ बोलना/छिपाना
दुनिया में सभी लोग कभी न कभी झूठ बोलते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोई झूठ को अपना स्वभाव ही बना ले।वहीं, बात जब आपके लाइफ पार्टनर की हो रही हो, तो ऐसे स्वभाव के व्यक्ति को दूर से ही नमस्ते कह देने में भलाई है।
आपकी इज्जत न करना
मजाक में कुछ कहना कभी-कभी चल जाता है लेकिन हमेशा आपके लुक्स, काम और दूसरी बातों का मजाक उड़ाना सीधे-सीधे इशारा करता है कि आपका पार्टनर आपकी बिल्कुल भी इज्जत नहीं करता।खासतौर पर जब दूसरों के सामने अक्सर वह आपका मजाक उड़ाता है, तो ऐसा इंसान भरोसे के लायक नहीं है।
आपको समय न देना
आजकल की भागती-दौड़ती जिंदगी में समय की सभी के पास कमी है लेकिन अगर आपका पार्टनर आपके लिए हमेशा ही बिजी रहता है या उसकी प्रॉयरिटी लिस्ट में आपका नाम सबसे नीचे आता है, तो आगे चलकर आपको दिक्कत हो सकती है।
अपना फायदा सबसे ऊपर या अवसरवादी
अपना फायदा हर कोई देखता है लेकिन अगर आपका पार्टनर हमेशा अपने फायदे को ऊपर रखता है, चाहे उससे आपका कितना भी नुकसान हो, तो आप ऐसे व्यक्ति के साथ कभी भी खुश नहीं रह सकते।
अटेंशन की भूख/फ्लर्ट करना
अपनी तारीफ सुनना सभी को अच्छा लगता है लेकिन जब कोई हर जगह अटेंशन का भूखा हो, तो यह आदत आपके लिए सिरदर्द बन सकती है।ऐसा व्यक्ति हर किसी से अटेंशन चाहता है।अपने पार्टनर मिली तारीफ उसके लिए काफी नहीं होती।वहीं, ऐसा व्यक्ति फ्लर्ट करने से भी पीछे नहीं रहता क्योंकि उसे अटेंशन चाहिए होती है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ