विभागीय अधिकारियो ने की नवीन प्राथमिक शाला कोडेमरा छोटेपारा के साज सजावट की सराहना
राजनांदगांव/ शौर्यपथ / राजनांदगांव जिले के बीहड़ आदिवासी क्षेत्र मोहला विकासखण्ड में एक छोटा सा गॉव छोटेपारा कोडेमरा स्थित है। इस ग्राम की आबादी बहुत कम है और यहाॅँ महज 30 से 35 घर निर्मित है। इस ग्राम में सन् 2006 से प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक धर्मेंद्र कुमार सिन्हा ने अपने अथक परिश्रम और सकारात्मक कार्य करने की सोच से शाला परिसर में गार्डन व किचन गार्डन बनाने का यह कार्य जनसमुदाय व ग्रामपंचायत की मदद से पूर्ण किया। पहले जब इस शिक्षक ने छोटेपारा में कार्यभार ग्रहण किया, तब यहाॅ स्कूल भवन भी नही बना था और लोगों के घरों के बरामदे में 2 वर्षों तक बच्चों को अध्ययन करवाया। फिर शाला भवन निर्माण पूरा भी नही हुआ था तब से शाला में कक्षा लगाया गया ।
सरपंच को बोल कर शाला के अधूरे कार्य को पूर्ण कराया गया। अब तक उक्त शाला भवन का लोकार्पण नही हुआ है परंतु अब शाला भवन और शाला परिसर में बहुत सारे सकारात्मक परिवर्तन हो गये है। शाला परिसर में गार्डन के लिए क्यारी निर्माण शिक्षकों ने मिलकर स्वयं के व्यय से 5000 हजार रुपए की लागत से किया हैं जिसमे शिक्षक राजू राम रात्रे ने भी अपना पूरा सहयोग दिया हैं। दोनों शिक्षकों के बीच बेहतर तालमेल एवं एक जैसी विचारधारा होने से यह कार्य बिना किसी रुकावट के संम्पन्न हो गया। ग्राम पंचायत कोडेमरा के दोनो शिक्षकों ने बताया कि यहाॅ के सरपंच श्रीमती राजकुमारी कुंजाम, पंच गैंदलाल नेताम और पंच सरजुराम से भी उन्हें शाला संबंधी विभिन्न विषयो पर विशेष सहयोग प्राप्त होता रहता है।
एपीसी सतीश ब्यौहरे व मोहला एबीईओ राजेन्द्र देवांगन तथा अन्य विभागीय अधिकारियो ने भी शासकीय नवीन प्राथमिक शाला कोडेमरा छोटेपारा के साज सजावट की सराहना की है तथा दोनो शिक्षको और ग्रामीणों के कार्य को अन्य शालाओं के लिए अनुकरणीय बताया है। शाला परिवार के सक्रिय सहयोग से कोडेमरा में शिक्षा का विकास बेहतर हो रहा है।