Print this page

चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए करें Rose Facial, जानें फेशियल के सारे स्टेप्स और प्रोसेस

  • Ad Content 1

ब्यूटी टिप्स / शौर्यपथ /अक्सर ऐसा होता है कि हम चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए पार्लर से बहुत महंगा फेशियल करा तो लेते हैं लेकिन धीरे-धीरे चेहरे की रौनक कम ही नहीं होने लगती बल्कि इसके कई साइड इफेक्ट्स भी हो जाते हैं इसलिए घर पर फेशियल करना सबसे सेफ उपाय है। आज हम आपको रोज पेटल फेशियल करने का तरीका बता रहे हैं-
स्टेप -1
सामग्री
गुलाब एसेंशियल ऑयल- 1 चम्‍मच
दही- 1 चम्‍मच
बेसन- 1 चम्‍मच
विधि
एक कटोरी में सभी चीजों को मिलाएं।
क्लींजर को अपने चेहरे पर लगाएं।
फिर, अपनी उंगलियों से चेहरे पर लगभग 10 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें।
पानी से चेहरा धो लें।
आपको पहले स्टेप में भी अपनी स्किन ग्लोइंग नजर आने लग जाएगी।
स्‍टेप- 2
पोर्स को खोलने के लिए एक फेशियल वेपोराइजर भरकर इसमें 2 बूंद गुलाब एसेंशियल ऑयल की मिलाएं। फिर अपने चेहरे को स्‍टीम की सीध में रखें और अपने सिर को बगल की तरफ घुमाते रहें, जिससे कि पूरा चेहरा स्‍टीम के संपर्क में आ जाए।
5-7 मिनट तक ऐसा करने के बाद, एक ब्लैकहेड्स पीलर लें और इसे अपने माथे, नाक और ठुड्डी की त्‍वचा से ब्लैक और व्हाइटहेड्स निकालें। इसके बाद स्क्रबिंग के लिए तैयार हो जाएं।
स्‍टेप- 3
इस स्‍टेप में आपको घर के बने मॉइश्चराइजिंग एंड स्क्रब से चेहरे की स्‍क्रबिंग करनी होगी।
सामग्री
गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर- 1 बड़ा चम्मच
चीनी- 1 चम्मच
गुलाब एसेंशियल ऑयल- कुछ बूंदें
गुलाब जल- कुछ बूंदें
विधि
सभी चीजों को अच्‍छी तरह से मिलाकर गाढ़ा लेकिन चिपचिपा पेस्‍ट बना लें।
फिर इससे अपने चेहरे को धीरे से स्क्रब करना शुरू करें।
अगर स्क्रब सूखने लगे तो और पानी लें और लगभग 10 मिनट तक ऐसा करते रहें।
फिर अपने चेहरे को गीले वाइप से पोंछ लें और ठंडे पानी से धो लें।
स्‍टेप- 4
आप शुद्ध एलोवेरा जेल का भी उपयोग कर सकते हैं और पोर्स को बंद करने के लिए अपने चेहरे की बहुत धीरे से मसाज करें। या फिर आप एक पैन में थोड़ा - सा पानी, ताजा एलोवेरा जेल और गुलाब की पंखुड़ियों को एक साथ उबालकर गुलाब जेल भी बना सकते हैं। सभी चीजों को मिलाकर रेफ्रिजरेटर में स्टोर करें और 24 घंटे के बाद इसका इस्‍तेमाल करें।
स्टेप-5
सामग्री
गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर- 1 चम्‍मच
गुलाब जल- 1 चम्‍मच
कच्चा दूध- 1 चम्‍मच
विधि
सभी चीजों को एक साथ मिलाएं और अपने चेहरे पर लगाएं।
इसे सूखने तक लगा रहने दें।
फिर अंत में ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
स्‍टेप- 6
अपना फेशियल पूरा करने के लिए, फेस पैक को हटा दें और फिर अपने चेहरे को तौलिए से सुखा लें। गुलाब की कुछ पंखुड़ियों को पानी में उबालें, छान लें और फ्रिज में रख दें। एक बार जब आपका फेशियल पूरा हो जाए, तो इस गुलाब फेस मिस्‍ट को अपने चेहरे पर स्प्रे करें।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ