Print this page

सुबह में कॉफी पीने के हैं 4 बड़े फायदे, उनके बारे में जानकर हो जाएंगे दंग

  • Ad Content 1

सेहत /शौर्यपथ/

सुबह की शुरुआत अगर चाय या कॉफी से हो जाए तो पूरा दिन बन जाता है. वहीं शाम को ऑफिस के बाद एक भी इन दोनों में से कोई भी आपको मिल जाए तो दिन भर की थकावट छूमंतर हो जाती है. ये दोनों ही इंस्टेंट एनर्जी ) के लिए बेस्ट हैं. लेकिन आज इस लेख में हम बात करेंगे कॉफी के फायदों के बारे में जिसके बारे में शायद बहुत कम लोगों को पता होगा.

कॉफी पीने के फायदे
ब्रेन करे मजबूत
कॉफी के सेवन से दिमाग भी मजबूत होता है. इसमें पाये जाने वाले पोषक तत्व जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स ब्रेन फंक्शन को बेहतर बनाने का काम करते हैं. इसे पीने से भूलने जैसी समस्याओं से भी निजात मिलता है. साइंस डेली डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक कॉफी ध्यान और एकाग्रता को सुधारने में भी मदद करता है.
दिल को रखे स्वस्थ
कॉफी आपके रक्तचाप को कम करके आपके दिल को सेहतमंद रखने का काम करता है. एनआईएच डाट जीओवी (NIH.gov) कॉफी आपके रक्तचाप को कम करके आपके दिल की रक्षा कर सकती है। NIH.gov वेबसाइट पर हाल ही में किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि जिन लोगों ने कॉफी का सेवन किया, उनका रक्तचाप डिकैफ़िनेटेड कॉफी पीने वालों की तुलना में कम था। इसके अलावा, नैदानिक अध्ययनों की समीक्षा में पाया गया कि कॉफी पीने से कोरोनरी धमनी रोग से सुरक्षा मिल सकती है.
वजन घटता है
कॉफी पीने से मोटापा तेजी से घटता है, असल में कॉफी में क्लोरोजेनिक एसिड होता है जो कि एंटी ओबेसिटी गुणों से भरपूर होता है.वहीं, ब्लैक कॉफी में कैफीन, थियोब्रोमाइन, थियोफाइलिइन और क्लोरोजेनिक एसिड है, जो बढ़ते वजन को नियंत्रित करता है.
एनर्जेटिक रखती है
सुबह मे एक कप कॉफी का सेवन आपको दिन भर उर्जावान रखने के लिए काफी है. साथ ही इसे पीने से बार भूख लगने की समस्या भी कम होती है. इसमें पाए जाने वाला कैफीन हंगर को कंट्रोल करता है.

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Sunday, 19 June 2022 18:18
PANKAJ CHANDRAKAR