आस्था /शौर्यपथ/
ज्योतिष शास्त्र में मंगल को शुभ ग्रह माना जाता है. मंगल देव ग्रहों के सेनापति कहे गए हैं. उन्हें शक्ति, ऊर्जा, साहस, पराक्रम, शौर्य भूमि और भाई का कारक माना जाता है. इसके अलावा ये मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी ग्रह भी माने जाते हैं. ज्योतिष के मुताबिक मंगल देव मकर राशि में उच्च और कर्क राशि में नीच के होते हैं. मंगल आगामी 27 जून को मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक मंगल का यह गोचर कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होगा. जबकि कुछ राशि के जातकों को इस दौरान सावधान रहने की जरुरत होगी. आइए जानते हैं मंगल के गोचर से किस राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
मंगल करेंगे मेष राशि में प्रवेश
मेष - किसी बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. दोस्तों से आर्थिक सहयोग मिल सकता है. पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है. सफलता पाने के लिए अधिक मेहनत करना पड़ सकता है.
वृषभ मंगल गोचर के दौरान अभिभावक की सेहत का ख्याल रखना होगा. शिक्षा में रुकावट आ सकती है. जॉब में परेशानियां झेलनी पड़ सकती है. सावधान रहना होगा. बिजनेस में आर्थिक वृद्धि हो सकती है.
मिथुन - मंगल राशि परिवर्तन के दौरान लाइफ पार्टनर की सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा. दांपत्य जीवन में मिठास की कमी महसूस कर सकते हैं. व्यापार में कुछ हद तक आर्थिक कठिनाइयां आ सकती हैं.
कर्क - शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिल सकती है. मंगल गोचर के दौरान आय में वृद्धि हो सकती है. जॉब में स्थान परिवर्तन की प्रबाल संभावना है. फिजूलखर्ची बढ़ सकती है.
सिंह - जॉब में अधिकारियों के साथ अच्चा तालमेल बनाकर रखने की सलाह दी जाती है. नौकरी में ट्रांसफर हो सकता है. अनावश्यक खर्ज बढ़ सकता है
कन्या - माता जी की सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा. कारोबार में आंशिक तौर पर कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा. व्यापार के काम को लेकर भागदौड़ करना पड़ सकता है. हालांकि यह भागदौड़ लाभकारी साबित होगा. खर्च पर नियंत्रण रखना होगा.
तुला - शैक्षणिक कार्यों विशेष सावधान रहना होगा. बिजनेस में आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. हालांकि कुछ समय के बाद स्थिति अनुकूल हो जाएगी. जॉब में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा, लेकिन परेशानियां झेलनी पड़ सकती है.
वृश्चिक - मंगल गोचर के दौरान व्यापार में आर्थिक परेशानी झेल सकते हैं. दोस्तों का साथ मिलेगा. आर्थिक लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे. परिवार के सदस्यों की सेहत का ध्यान रखना होगा. सेहत पर धन खर्च होगा. कारोबार में आर्थिक संवृद्धि होगी.
धनु - मंगल गोचर की अवधि में खर्च में बढ़ोतरी होगी. जॉब के लिए विदेश यात्रा का योग बन रहा है. धार्मिक में व्यस्त हो सकते हैं. किसी पुराने दोस्त के संपर्क प्रगाढ़ होगा. संतान से सुख मिल सकता है.
मकर - मंगल गोचर के दौरान वाहन सुख मिल सकता है. अप्रत्याशित धन लाभ का योग है. साथ ही इस दौरान कारोबार बढ़ता हुआ नजर आएगा. लाभ के अवसर प्राप्त होंगे.
कुंभ - शौक्षणिक कार्यों में सुखद परिणाम मिलेगा. नौकरी में पदोन्नति की प्रबल संभावना है. व्यापार में दैनिक आमदनी बढ़ सकती है. नौकरी के लिए विदेश जाना पड़ सकता है.
मीन- दैनिक खर्च में बढ़ोतरी हो सकती है. व्यापार में आर्थिक संवृद्धि होती दिखाई देगी. मंगल गोचर के दौरान कारोबारियों को यात्रा से लाभ मिल सकता है. किसी खास दोस्त से आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है.