Print this page

धोखेबाज पार्टनर कभी नहीं देगा आपके इन 3 सवालों का जवाब, पूछकर देख लें

  • Ad Content 1

       लाइफस्टाइल /शौर्यपथ /रिश्ता चाहे कोई भी हो, उसकी नीव प्यार, विश्वास और एक दूसरे के लिए सम्मान पर टिकी हुई होती है। आपका रिलेशनशिप कितना स्ट्रॉन्ग है यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप दोनों के बीच खुलकर कितनी बातचीत होती है। अक्सर लोगों के बीच रिश्ते टूटने का सबसे बड़ा कारण ही एक दूसरे को समय न देना और कन्वर्सेशन की कमी होती है। वहीं जब दो लोग एक रिश्ते में प्यार के साथ भरोसा भी रखते हैं तो उनकी इमोशनल बॉन्डिंग और मजबूत बनती है। लेकिन इन सबके बीच कुछ ऐसे पार्टनर भी होते हैं जो अपने रिश्ते में दूसरे व्यक्ति को धोखा दे रहे होते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही धोखेबाज पार्टनर से जुड़े उन 3 सवालों के बारे में, जिनका जवाब वो कभी नहीं देता।
इन सवालों का जवाब कभी नहीं देते धोखेबाज पार्टनर-
क्‍या मैं आपका फोन यूज कर सकती हूं-
धोखेबाज पार्टनर आपको कभी भी अपना फोन यूज करने के लिए नहीं देगा। ऐसा करने से बचने के लिए वो आपके सामने कई बहाने बनाने लगेगा। ताकि आप उसका फोन यूज न कर पाएं। हो सकता है उसे अपने किसी राज के खुलने का डर सता रहा हो। हालांकि हर केस में ऐसा हो जरूरी नहीं। बेहतर होगा पार्टनर पर जबरदस्ती की जासूसी न करें सीधे से बता दें कि आपके मन में क्या चल रहा है।
बहुत ज्यादा बिजनेस ट्रिप्स-
अधिकतर ऑफिसों में लोगों को बिजनेस ट्रिप के लिए बाहर जाना पड़ता है। ऐसा अगर महीने में 1 या 2 बार होता है तो यह नॉर्मल है लेकिन अगर आपका पार्टनर आए दिन आपको बिजनेस ट्रिप का बहाना देकर कई दिनों के लिए घर से बाहर रहता है तो आपको थोड़ा अलर्ट हो जाना चाहिए। ऐसे में आपका उनसे पूछना कि आजकल बहुत ज्यादा बिजनेस ट्रिप्स क्यों लग रहे हैं।
क्या तुम मुझे चीट कर रहे हो?-
आपका पार्टनर अगर धोखेबाज है तो आपके इस सवाल का जवाब वो आपको कभी नहीं देगा। अगर आपके इस सवाल का वो तसल्ली से आपको जवाब दे देता है तो समझ जाएं कि वो धोखेबाज नहीं है लेकिन अगर वह बहाने बनाने लगे तो वो आपको हो सकता है चीट कर रहा हो।
इन चीजों को देखकर भी समझ जाए कि पार्टनर दे रहा है आपको धोखा
- खर्चों के बारे में ना बताना
- सोशल मीडिया पर सीक्रेट अकाउंट
- क्रेडिट कार्ड्स के बिल छुपाना
- अपने लुक पर पहले की तुलना में बहुत ज्यादा ध्यान देना
-फोन में लॉक या पासवर्ड लगाना
- झूठ बोलना
- आपके सरप्राइज देने से बहुत गुस्सा होना।
डिस्क्लेमर: कई बार जरूरत से ज्यादा बेवजह शक करना भी पार्टनर के डिस्ट्रैक्ट होने की वजह हो सकती है। हो सकता है इस वजह से भी वह आपके सवालों का जवाब ठीक से न दे। बेवजह जासूसी करने से बेहतर है कि आप ठीक से बैठकर बात कर लें।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ