Print this page

माइक्रोवेव ओवन की सफाई के लिए अपनाएं ये सिंपल ट्रिक्स, बदबू भी होगी दूर

  • Ad Content 1

       टिप्स ट्रिक्स /शौर्यपथ /माइक्रोवेव ओवन अब हर घर में मिल जाता है। यह बचे हुए खाने को गर्म करना आसान बनाता है। इसके अलावा आप इसमें अलग- अलग तरह की डिश तैयार कर सकते हैं। हालांकि, कुछ महिलाओं को इसे साफ करना भी काफी मुश्किल लगता है। अक्सर खाना गर्म करते समय इसमें उसकी स्मेल हो जाती है, इसके अलावा गंदगी भी होने लगती है। ऐसे में आप इसे साफ करने के लिए कुछ ट्रिक्स को अपना सकते हैं। देखिए माइक्रेवेव क्लिनिंग की ट्रिक्स-
गीली पेपर टॉवल- माइक्रोवेव साफ करने के लिए गीले कागज के तौलिये का इस्तेमाल करें। इसके लिए बस गीले कागज के तौलिये को अपने माइक्रोवेव के अंदर रखें और अपने माइक्रोवेव को लगभग 5 मिनट के लिए चलाएं। यह ट्रिक भाप बनाएगी जो आपके माइक्रोवेव में गंदगी और दूषित पदार्थों को हटाने में आपकी मदद करेगी।
डिश सोप का करें इस्तेमाल-  यह तरीका वेट पेपर टॉवल मेथड की तरह ही काम करता है। एक नॉन-मेटालिक माइक्रोवेव-सेफ बाउल में पानी के कुछ हिस्से और डिश सोप भरें और उसे माइक्रोवेव में रखें। इसे केवल 1 मिनट के लिए हाई टेम्प्रेचर पर या भाप बनने तक चलने दें।अब कटोरा निकालें और अब स्पंज का इस्तेमाल करें और माइक्रोवेव को पोंछे।
बेकिंग सोडा- बेकिंग सोडा दूसरी चीजों के अलावा, आपके माइक्रोवेव में अटके हुए खाने के लिए सबसे अच्छा क्लीनर है। बस बेकिंग सोडा और पानी से एक पेस्ट बनाएं और इसे अपने माइक्रोवेव में जो भी सख्त खाना फंसा हुआ है, उस पर रखें। इसे कम से कम 5 मिनट तक रहने दें फिर इसे गीले स्पंज या तौलिये से पोंछ लें।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ