लाइफस्टाइल /शौर्यपथ /खुशियों और पॉजिटिविटी का त्योहार दिवाली कुछ ही दिन में आने वाला है। हाालंकि इससे पहले दिवाली पार्टी होना शुरू हो गई हैं। इस तरह की पार्टी का चलन कुछ सालों में काफी ज्यादा बढ़ गया है। पहले ये पार्टियां बी-टाउन में खूब होती थी, लेकिन अब ये पार्टी हर कोई अपने घर में करता है। अगर आपके घर पर भी जल्द दिवाली पार्टी होने वाली है तो आप इस पार्टी को एंटरटेनिंग बनाने के लिए कुछ गेम्स को शामिल कर सकते हैं। यहां हम बता रहे हैं कुछ मजेदार गेम्स आइडिया-
गेम- 1
इस गेम को खिलाने के लिए आपको चूड़िया, लौंग, इलायची, काली मिर्च, राजमा की जरूरत होगी। इस गेम में आपको चेहरा बनाना है। जिसके लिए एक चूड़ी को लें और उसके साइड में राजमा से कान बनाएं और अंदर काली मिर्च से आंखे, लौंग से नाक और इलायची से लिप्स बनाने है। इसे गेम में सभी लोगों को एक मिनट का समय देना है और इस समय में जो सबसे ज्यादा चेहरे बनाएगा वो विजेता होगा।
गेम- 2
इस गेम को खिलाने के लिए आपको बहुत सारे सिक्कों कि जरूरत है। इसके लिए एक प्लेट में सिक्कों को रख लें। अब दो-दो लोगों के जोड़े बनाएं फिर इस जोड़ों को अपने हाथ को मिलाते हुए सिक्कों को हाथ में लेना है। जो कपल सबसे ज्यादा सिक्के इकट्ठे करेगा वो विनर होगा। कपल पार्टी के लिए ये गेम बेस्ट रहेगा।