ब्यूटी टिप्स /शौर्यपथ / बालों के झड़ने का सिलसिला एक बार शुरू होता है तो आसानी से नहीं थमता. वैसे तो बालों को गिनना आसान नहीं. लेकिन एक दिन में सौ तक बालों का गिरना सामान्य माना जाता है. लेकिन हर बार बालों में हाथ फिराते हुए आपके हाथ में गुच्छे टूट टूट कर आने लगें तो ये बालों के कमजोर होने की निशानी है. इसी तरह झड़ते झड़ते बाल बहुत पतले होने लगते हैं. ऐसे गिरते टूटते कमजोर बालों में नई जान डालने के लिए आप पांच अलग अलग तरह के मिश्रण का उपयोग कर सकते हैं. ये पांच तेल एक बराबर मात्रा में मिलाकर आपको जार में रखना है. हफ्ते में दो बार इस तरह के तेल के उपयोग से आप वापस घने बाल हासिल कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कौन कौन से हैं वो तेल.
बालों की हर परेशानी को दूर करने के लिए तेल
1) नारियल तेल
नारियल तेल से बालों को नमी मिलती है साथ ही ये प्रोटीन लोस होने से भी बचाता है. नारियल तेल की नियमित मसाज से बाल ड्राई नहीं रहते और आसानी से नहीं टूटते. तेल में मौजूद फैटी चैन बालों के क्यूटिकल्स को मजबूत करती है और उन्हें हाइड्रेट रखती है.
2) कैस्टर ऑयल
कैस्टर ऑयल एंटीऑक्सीडेंट्स, प्रोटीन, विटामिन्स और फैटी एसिड्स से भरपूर होता है. इस तेल को लगाने से बालों की स्कैल्प को भरपूर पोषण मिलता है. जिसकी वजह से बालों का झड़ना कम होता है.
3) बादाम का तेल
बालों को स्प्लिट एंड्स और डैमेज से बचाने के लिए बादाम का तेल एकदम परफेक्ट है. डैमेज बाल कम होंगे तो वो ज्यादा घने और मजबूत ही नजर आएंगे. बादाम के तेल में भरपूर विटामिन ई होता है. जो बालों के लिए एक नेचुरल ऑक्सीडेंट की तरह काम करता है और बालों को रिपेयर करता है.
4) ऑलिव ऑयल
बालों में किसी तरह का इंफेक्शन हो या बार बार डैंड्रफ होता हो तो ऑलिव ऑयल की मसाज करने की सलाह दी जाती है. इस तेल से रूसी कम होती है. बाल भरपूर मॉइश्चराइज होते हैं. ऑलिव ऑयल उन हॉरमोन्स की ग्रोथ को भी रोकता है जो स्कैल्प को कमजोर कर बालों की बाइंडिंग पर असर डालते हैं.
5) रोजमैरी ऑयल
रोजमैरी ऑयल की सिर्फ दस बूंदें इन पांच तेलों के मिश्रण में मिलाएं. इस तेल की वजह से बालों की चमक लौटती है साथ ही बाल घने भी दिखाई देते हैं. इस तेल की मसाज से गंजेपन का खतरा कम होता है.