Print this page

हनुमान जी को क्यों चढ़ाई जाती है तुलसी की माला? जानिए प्रिय भोग, पुष्प व प्रसन्न करने के उपाय

  • Ad Content 1

आस्था /शौर्यपथ / हनुमान जयंती 27 अप्रैल 2021 दिन मंगलवार को है। इस दिन हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा की जाती है। इस दिन भक्त हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए व्रत भी रखते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है और मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस दिन लोग मंदिरों में जाकर हवन-पूजन करते हैं। लेकिन इस साल कोरोनावायरस से बचाव के लिए घर पर रहकर ही हनुमान जी की अराधना करना बेहतर है। जानिए हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी को क्या लगाएं भोग, कैसे करें पूजा और प्रसन्न करने के उपाय-
हनुमान जी को भोग में क्या अर्पित करें?
हनुमान जी को हनुमान जन्मोत्सव के दिन बूंदी का भोग लगाया जाता है। बूंदी लाल रंग वाली हो इसका ध्यान रखें। मान्यता है कि बजरंगबली को बूंदी के लड्डू या बूंदी चढ़ाने से सभी ग्रह बाधाओं का नाश होता है। इसके अलावा हनुमान जी को बेसन का लड्डू भी अर्पित किया जा सकता है।
हनुमान जी को कौन-सा फूल चढ़ाना चाहिए?
ऐसी मान्यता है कि बजरंग बली यानी हनुमान जी को लाल और पीला रंग अतिप्रिय है। ऐसे में उन्हें लाल या पीले रंग के फूल ही अर्पित करने चाहिए। हनुमान जी की पूजा में गुड़हल, गेंदा, गुलाब या कमल के फूलों का इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
हनुमान जी को तुलसी की माला क्यों अर्पित की जाती है?
हनुमान जी को तुलसी की माला अर्पित की जाती है। कहते हैं कि ऐसा करने से संकट से मुक्ति मिलती है और सुख-समृद्धि के द्वार खुल जाते हैं। कहा जाता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी को तुलसी की माला चढ़ाने से धन लाभ के योग बनते हैं।
हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपाय-
हनुमान जी के साथ भगवान राम व माता की भी पूजा करनी चाहिए।
हनुमान जयंती पर श्रीराम की प्रतिमा के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ व हनुमान जी की प्रतिमा के सामने राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करना चाहिए।
ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करें।
हनुमान जी को पूजा के दौरान सिंदूर अर्पित करना चाहिए।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ