Print this page

नरवा विकास से मिलने लगी सिंचाई की सुविधा और बढ़ने लगा कृषि का रकबा Featured

  • Ad Content 1

रायपुर / शौर्यपथ / सुराजी गांव योजना के नरवा विकास कार्यक्रम से भू-जल स्तर में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ नाले के किनारे स्थित किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए जल उपलब्धता सुनिश्चित हुई है। फलस्वरूप दोहरी और तिहरी फसलों की खेती से कृषि का रकबा और किसानों की आमदनी में बढ़ोत्तरी हुई है। कोण्डागांव जिले के ग्राम पंचायत बड़े राजपुर स्थित बुचरा नाला के उपचार से लाभान्वित कृषक श्री जोहर लाल नेताम ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से विकास एवं निर्माण कार्यों के वर्चुअल लोकर्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर चर्चा के दौरान बताया कि उनके साथ-साथ बुचरा नाले के दोनों ओर के लगभग 40 से 50 किसानों की खेती-किसानी के लिए अब पर्याप्त पानी मिलने लगा है। जिससे फसल का रकबा और उत्पादन बढ़ा है।
जोहर लाल नेताम ने बताया कि पहले यह नाला बरसात के बाद सूखने लगता था। नाले का उपचार और पानी को रोकने के लिए इसमें जगह-जगह बनाई गई संरचानाएं और स्टॉप डेम से इस नाले में अब बारहमासी पानी का भराव होने लगा है। पानी की कमी के कारण बड़ी मुश्किल से पहले श्री नेताम 2-3 एकड़ में खेती कर पाते थे। आज नाले में पर्याप्त पानी उपलब्ध होने के कारण 6 से 7 एकड़ भूमि में खेती कर रहे है। पानी की उपलब्धता की वजह से फसल भी अच्छी हो रही है। उन्होंने बताया कि वह अपनी 7 एकड़ भूमि में से 6 एकड़ भूमि में मक्के की खेती और एक एकड़ भूमि में सब्जी व गेंहू की खेती कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जोहर लाल नेताम और बुचरा नाले के किनारे स्थित सभी कृषकों को नरवा विकास कार्यक्रम का लाभ उठाकर बेहतर खेती-किसानी के लिए शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने जोहर लाल नेताम को मक्के सहित सब्जी की खेती में वर्मी कम्पोस्ट खाद का उपयोग करने की सलाह दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे भूमि की उर्वरा शक्ति बेहतर होगी, उत्पादन बढ़ेगा साथ ही मक्के की मिठास भी बढ़ेगी। जोहर लाल नेताम ने मुख्यमंत्री को बताया कि नाले में स्टॉप डेम के निर्माण से काफी दूर तक पानी रूकने लगा है। इससे गांव के भू-जल स्तर में भी बढ़ोत्तरी हुई है। पहले नलकूप खनन 80 से 100 फीट होने पर पानी मिलता था, अब से 50 से 60 फीट में ही पानी मिलने लगा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस नाले पर 2-3 स्थानों पर स्टॉप डेम बनाये जाने का आग्रह किया। जिस पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही इसका परीक्षण कर कार्रवाई की बात कही।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ