Print this page

जब पति शराब पीकर घर आया ...

  • Ad Content 1

जिन्दगी में हजार तरह की परेशानी होती है उन परेशानियों के बिच कुछ पल जुड़िये और लाफ्टर थेरेपी लीजिये यकीन जानिये कुछ हल्कापन होगा और फिर से जिन्दगी की जंग में आप आगे बढ़ेंगे ...

 

पति शराब पीकर घर आया लेकिन पत्नी की बातें ना सुननी पड़ें इसलिए वो अपना लैपटॉप लेकर काम करने का नाटक करने लगा . . .
पत्नी : आज फिर पीकर आये हो . . .
पति : नहीं तो
पत्नी : फिर अटेची खोलकर क्या टाइप कर रहा है बेवड़े ? ? ?

==============================

एक बार शर्मा जी अपनी बीवी के साथ कहीं जा रहे थे. रास्ते में उसे एक दोस्त मिला, जिसे पुलिस ने पकड़ रखा था

शर्मा जी ने उससे पूछा- क्या हुआ?
दोस्त- मैंने अपनी बीवी को मार डाला
शर्मा जी- सजा कितनी मिली?
दोस्त- 6 हफ्ते….
शर्मा जी ने आव देखा ना ताव पुलिस की पिस्तौल छीनी और अपनी पत्नी को गोली मार दी.
फिर पुलिस से बोले- चलो मैं भी चलता हूँ. 6 हफ्ते की तो बात है
दोस्त- अबे पूरी बात तो सुन लेता, 6 हफ्ते बाद मुझे फांसी है ....

==============================

नई-नई शादी के बाद पत्नी के हाथ का खाना पति ने पहली बार खाया...
मिर्च अधिक तेज थी, फिर भी वह बात बिगाड़ना नहीं चाहता था।
पति - खाना बहुत अच्छा बना है।
पत्नी - लेकिन, आप रो क्यों रहे हैं?
पति - खुशी के कारण!
पत्नी - और दूं?
पति - नहीं, मैं ज्यादा खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा...!!!

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ