Print this page

जब पति के सीने में हुआ तेज दर्द एक पल में ठीक हो गया ....

  • Ad Content 1

जिन्दगी में हजार तरह की परेशानी होती है उन परेशानियों के बिच कुछ पल जुड़िये और लाफ्टर थेरेपी लीजिये यकीन जानिये कुछ हल्कापन होगा और फिर से जिन्दगी की जंग में आप आगे बढ़ेंगे ...

पति- मेरे सीने में बहुत तेज दर्द हो रहा है, जल्दी से एंबुलेंस के लिए कॉल लगाओ। पत्नी- हां, लगाती हूं। अपने मोबाइल का पासवर्ड बताओ।
पतिः रहने दो, अब थोड़ा ठीक लग रहा है।

==========================

 पति-पत्नी एक ही प्लेट में गोलगप्पे खा रहे थे।
एक दूसरे की आँख में आँख डाले पत्नी ने रोमांटिक हो कर पूछा !
"ऐसे क्या देख रहे हो जी?
पति: थोडा आराम से खा, मेरी बारी ही नहीं आ रही...!!!

==============================

पति- आजकल तुम ना सिगरेट पीने से रोकती हो,
ना शराब पीने से, क्या सब शिकायतें ख़त्म?
पत्नी- नहीं...
वो क्या है ना...LIC वाला परसों ही
पोलिसी के सब फायदे बता कर गया है...!!!

==========================

बीवी : एक बात बोलूँ?
पति : बोलो.
बीवी : मारोगे तो नहीं ?
पति : नहीं तो, क्या बात है?
बीवी : में प्रेग्नेंट हूं..
पति : अरे वाह.. अच्छी खबर …. तुम डर क्यों रही थी?
बीवी : कॉलेज के दिनों में पापा को बताया था तो बहुत
मार पड़ी थी...! पति बेहोश!

=========================

पत्‍नी- क्‍यों जी रोज सुबह मेरे चेहरे पे पानी क्‍यों डालते हो
पति- क्‍योंकि तुम्‍होर पिताजी ने कहा था
मेरी बेटी फूल की तरह है इसे मुरझाने मत देना...!!!

===========================

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ