Print this page

मंदी का ये आलम अब बालीवूड पर भी प्रहार ....

  • Ad Content 1

जिन्दगी में हजार तरह की परेशानी होती है उन परेशानियों के बिच कुछ पल जुड़िये और लाफ्टर थेरेपी लीजिये यकीन जानिये कुछ हल्कापन होगा और फिर से जिन्दगी की जंग में आप आगे बढ़ेंगे ...

 

बॉलीवुड वाले भी फिल्मों के नाम घटाते जा रहे हैं!
3 इडियट्स, 2 स्टेट्स, 1.5 इश्किया, 1 विलेन
1/2 गर्लफ्रेंड, और अब जीरो-0!
भयंकर मंदी

=====================

मुकेश अंबानी की रोज की कमाई 300 करोड़ है,
अपनी बेटी ईशा की शादी में खर्च किए मात्र 700 करोड़,
यानी 3 दिन की कमाई भी खर्च ना कि..
इससे अच्छे तो हम लोग हैं जो..
जीवन भर की जमा पूंजी अपनी बेटी की शादी में लगा देते हैं!
कंजूस ........

==========================

मैं 2.0 देखने गया था,
शुरू की थोडी सी निकल गई थी..
.
.
मै सिर्फ 1.9 ही देख पाया

==============

ब्रेकिंग न्यूज़
योगी सरकार का बड़ा फैसला
.
.
हाजमोला का नाम बदलकर
दीनदयाल पादा पादि गोली रखा जाएगा
क्योँकि हाजमोला में हज और मोला दोनो आते है!

=====================

इंटरवल के बाद अंधेरे में अपनी सीट की ओर लौटती महिला ने
कोने वाली सीट पर बैठे व्यक्ति से पूछा- भाई साहब,
क्या बाहर जाते समय मैंने गलती से आपका पैर कुचल दिया था?
दर्शक (गुस्से में) – हां, कुचला था। पर अब क्यों माफी मांग रही हो?
महिला – माफी-वाफी नहीं भैया, इसका मतलब कि मेरी सीट इसी लाइन में है!!!

=========================

बीवी बनाते समय भगवान ने कहा
अच्छी और समझदार बीवी दुनिया के हर कोने में मिलेगी…
.
और…
.
फिर भगवान ने दुनिया गोल बना दी… अब ढूंढते रहो कोना!!!

संता– और बेटा तुम्हारा इम्तिहान कैसा हुआ? पप्पू- उन्होंने ऐसे सवाल पूछे जो मुझे पता ही नहीं थे
संता– तो… पप्पू- तो मैंने भी ऐसे जवाब लिख दिए जो उनको नहीं पता होंगे

============================

पहले दुकानों में लिखा होता था, ‘ग्राहक भगवान है’
तो देवताओं जैसी फिलिंग आती थी…
.
और…
.
अब लिखा होता है, ‘आप कैमरे की निगरानी में हैं’
तो कसम से चोरों जैसी फिलिंग आती है!!!

===========================

 

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ