जिन्दगी में हजार तरह की परेशानी होती है उन परेशानियों के बिच कुछ पल जुड़िये और लाफ्टर थेरेपी लीजिये यकीन जानिये कुछ हल्कापन होगा और फिर से जिन्दगी की जंग में आप आगे बढ़ेंगे ...
जख्मी पति की हुई जबरदस्त कुटाई ...
पति हाथ-पांव छिलवाकर और एक आंख सुजवाकर घर आया…
पत्नी ने घबराकर पति से पूछा : क्या हुआ ???
पति : कुछ नहीं, एक औरत स्कूटी से टक्कर मार के निकल गई
पत्नी :तो उसके स्कूटर का नंबर नोट किया, कौन थी ?? कुछ तो याद होगा
पति : नहीं, दर्द के कारण स्कूटर का रंग और नंबर तो नहीं देख पाया पर बहुत गोरी व सुनहरे बाल वाली थी उसने लाल और पीले रंग की साड़ी पहनी थी,, गुलाबी कलर की चूड़ियां, गहरे लाल कलर की लिपस्टिक, कानों में हीरे की बालियां थी, हाथों में मेहंदी लगी थी और हां दाएं गाल पर होठों के पास तिल भी था …
इतना बताते ही पतिदेव की दूसरी आंख भी सूज गई ....
======================
पूनम : मैं अपने पापा की परी हूं...
Boyfriend:मैं भी अपने पापा का पारा हूं...
पूनम : पारा? ये क्या है?
Boyfriend : मुझे देखते ही उनका पारा चढ़ जाता है...
===========================
पत्नी का शक ....
रेखा : मुझे अपने पति पर शक है..वो रोज छुपकर किसी लड़की से मिलते हैं
निरंजना : अब तू क्या करेगी??
रेखा : कल ही उसके पीछे अपना boyfriend लगाती हूं...
====================
आरामदेव बाबा एक शराबी से बोले - इतना दारू पियोगे तो मरने के बाद नर्क में जाओगे।
विजय काल्या - तो जो दारू बेच रहा है, उसका क्या होगा?
आरामदेव बाबा- वो भी नर्क में जाएगा।
विजय काल्या - फिर जो आदमी शराब की दुकान के सामने नमकीन बेचता है, उसका क्या होगा?
आरामदेव बाबा - उसको भी नर्क में ही जाना पड़ेगा।
विजय काल्या - तो फिर क्या दिक्कत है, नर्क ही ठीक है मेरे लिए...!!!
आरामदेव बाबा भी साथ हो लिए विजय काल्या के ....