स्वामी श्री विवेकानन्द हुए सिद्ध श्रेष्ठ सन्त,
याद करे दुनिया सदैव वो जनम हो ।
याद करे दुनिया सदैव वो जनम हो ।
जीवन जियें कि लोग प्रेरणा ग्रहण करें,
धर्म कर्म ध्यान में बसा सदा वतन हो ।
धर्म कर्म ध्यान में बसा सदा वतन हो ।
विश्व को समझकर जीवन का रंगमंच,
रंगमंचकार का स्मरण प्रतिक्षण हो ।
रंगमंचकार का स्मरण प्रतिक्षण हो ।
जिसने किया है कुछ भी हमारे हित हेतु,
उसके लिए सदैव मन में नमन हो ।।
उसके लिए सदैव मन में नमन हो ।।
===================
निज इष्ट का पवित्र हृदय सिंहासन हो,
ध्यान बस उसी का रहे वो मन चाहिए ।
ध्यान बस उसी का रहे वो मन चाहिए ।
पाहन की प्रतिमा भी प्राणवान होती, और-
बोलती है, भक्त का भी भक्ति धन चाहिए ।
बोलती है, भक्त का भी भक्ति धन चाहिए ।
====================
निराकार का प्रथम चरण ही है साकार,
उर में अपूर्व श्रद्धा औ नमन चाहिए ।
उर में अपूर्व श्रद्धा औ नमन चाहिए ।
साधना अडिग रहे डिगने न दे कदापि,
रामकृष्ण दयानन्द सी लगन चाहिए ।।
रामकृष्ण दयानन्द सी लगन चाहिए ।।
======================
चलो आओ सखे मिल बैठ कहीं,
हम राष्ट्र के तत्व की बात करें।
हम राष्ट्र के तत्व की बात करें।
चलो आओ सखे मिलके सब,
भारत माँ के ममत्व की बात करें।
भारत माँ के ममत्व की बात करें।
परमार्थ में पीते हलालल जो,
शिव जी के शिवत्व की बात करें।
शिव जी के शिवत्व की बात करें।
चलो आओ सखे पल दो पल को,
मिले के अपनत्व की बात करें।।
मिले के अपनत्व की बात करें।।
===================
विश्व गुरु था कभी हमारा देश भारत ये,
पर अब देश में वो दिव्यता नहीं रही।
पर अब देश में वो दिव्यता नहीं रही।
सत्य, धर्म, साहस ही ध्येय जिनका था, कभी
उनके ही वंशजों में सत्यता नहीं रही।
उनके ही वंशजों में सत्यता नहीं रही।
पश्चिम की संस्कृति का भूत है सवार आज,
खो गये सदाचरण सभ्यता नहीं रही।।
खो गये सदाचरण सभ्यता नहीं रही।।
=====================