Print this page

कोरोना से स्वस्थ होने के बाद नजर आए अमिताभ बच्चन, मां की याद में लगाया गुलमोहर का पेड़

  • Ad Content 1

मनोरंजन / शौर्यपथ / बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपने फैन्स से जुड़े रहने के लिए कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करते रहते हैं। अब बिग बी ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटो शेयर करते हुए बताया है कि उन्होंने मां की पुण्यतिथि पर गुलमोहर का पेड़ लगाया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि 44 साल पहले उन्होंने अपने घर प्रतीक्षा में गुलमोहर का पेड़ लगाया था, जो तूफान के चलते गिर गया था।

फोटो में अमिताभ बच्चन गुलमोहर के पेड़ के साथ नजर आ रहे हैं। वह कुछ लोगों के साथ मिलकर घर में गुलमोहर का पेड़ लगा रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''जो बसे हैं वे उजड़ते हैं, प्रकृति के जड़ नियम से, पर किसी उजड़े हुए को, फिर से बसाना कब मना है? है अंधेरी रात पर दीया जलाना कब मना है?''

उन्होंने लिखा, ''इस बड़े गुलमोहर के पेड़ को मैंने एक पौधे के रूप में लगाया गया था, जब हमें 1976 में अपना पहला घर प्रतीक्षा मिला था। कल मेरी मां का जन्मदिन था। उनके नाम पर एक नया गुलमोहर का पेड़ उसी जगह पर लगाया है।''

गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही अमिताभ बच्चन कोरोना को मातकर देकर अस्तपाल से घर वापस पहुंचे हैं। अमिताभ के अलावा बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं लेकिन हाल ही में सभी सदस्य ठीक हो चुके हैं। सबसे आखिर में 8 अगस्त को अभिषेक बच्चन कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।

 

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ