Print this page

शालीन भनोट की हरकत पर भड़कीं एक्स वाइफ दलजीत, कहा- नहीं चाहती मेरा बेटा अपने पापा को ये सब करता देखे

  • Ad Content 1

    मनोरंजम /शौर्यपथ /बिग बॉस 16 में शालीन भनोट बतौर कंटेस्टेंट आए हैं। शो में इन दिनों उनका और टीना दत्ता का लव एंगल चल रहा है। दोनों के लव एंगल की खूब बात हो रही है। वहीं दलजीत कौर जो शालीन की एक्स वाइफ रही हैं, उन्होंने अब शालीन और टीना के रिलेशनशिप और एक्टर को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। दलजीत ने कहा कि वह शालीन से नाराज है कि उन्होंने नेशनल टीवी पर उनके साथ रहे रिश्ते पर बात की। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह नहीं चाहतीं कि उनका बेटा ये सब टीवी पर देखे और इससे उस पर बुरा असर पड़े।
मैंने कभी नहीं की पास्ट पर बात
दलजीत ने बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'बिग बॉस के घर में मुझे बेस्ट फ्रेंड कहने से ज्यादा मुझे उस चीज से बुरा लगा जो शालीन ने टीना से कहा कि हम फालतू की वजहों से अलग हुए। मैं भी बिग बॉस 13 में शामिल हुई थी और 15 दिनों तक घर में रही थी। लेकिन एक भी बार मैंने शालीन, हमारे ब्रेकअप को लेकर कोई कमेंट नहीं किया। जब मैं बिग बॉस के घर में थी तो शालीन को एक भी कॉल नहीं आया होगा। लेकिन मुझे इतनी कॉल आ रही हैं क्योंकि शालीन ने तलाक को लेकर शो में बात की। जब मैं बिग बॉस में थी तो मैं भी रो सकती थी और लोगों का अटेंशन अपनी तरफ कर सकती थी, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया।'
नहीं चाहतीं बेटा टीवी पर ये देखे
दलजीत ने बताया कि शालीन से 2015 में तलाक होने के बाद दोनों सिर्फ अपने बेटे को लेकर जुड़े रहे और 2 महीने में 1 या 2 बार मिलते हैं। दलजीत ने आगे कहा, 'मैं फिलहाल अच्छे स्पेस में हूं और मैं दलजीत और शालीन की कॉन्ट्रोवर्सी से दूर रहना चाहती हूं। मैं नहीं चाहती कि मेरे 8 साल का बेटा अपने पापा को ये सब करते हुए नेशनल टीवी पर देखे।'
'अब भले ही शालीन, टीना के साथ रहना चाहते हैं या फिर किसी और के साथ। मैं बस यही चाहती हूं कि वह शांत और खुश रहें क्योंकि वह मेरे बेटे का पिता है।'
दलजीत ने आगे यह भी कहा कि शालीन को समझना होगा कि वह नेशनल टीवी पर हमारे पास्ट का मजाक नहीं बना सकते।
वैसे बता दें कि बिग बॉस के हर सीजन में कंटेस्टेंट्स के बीच लव एंगल चलता है। इस बार 3 जोड़ियां बन रही हैं, शालीन भनोट और टीना दत्ता। गौतम और सौंदर्या और अंकित गुप्ता और प्रियंका।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ