Print this page

क्या जवान से होगी साउथ की Leo की टक्कर, तीन दिन में तलपती की फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर सूनामी जारी

  • Ad Content 1

    मनोरंजन /शौर्यपथ /19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में साउथ सुपरस्टार तलपती की लियो रिलीज हो गई है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. तभी तो साउथ में सबसे बड़ी ओपनिंग करते हुए फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं जवान की ही तरह बीते तीन दिनों में फिल्म की कमाई भी जबरदस्त देखने को मिली है. हालांकि पहले दिन के मुकाबले दूसरे और तीसरे दिन कलेक्शन में कमी है. लेकिन रिकॉर्ड ब्रेकिंग कलेक्शन जारी है. वहीं 3 दिन में 150 करोड़ पार फिल्म की  कमाई हो चुकी है, जो गुड न्यूज से कम नहीं है फैंस के लिए. तो आइए आपको बताते हैं 3 दिनों में तलपती की लियो का कलेक्शन...
    बॉक्स ऑफिस सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, तीसरे दिन तलपति की लियो ने 40 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया है. वहीं तीन दिन की कमाई के बाद भारत में लियो का कलेक्शन 140.05 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म 212.7 करोड़ का कलेक्शन क्रॉस कर चुकी है, जो कि रिकॉर्ड ब्रेकिंग है. इतना ही नहीं पहले दिन जबरदस्त ओवरसीज ओपनिंग करके पहले नंबर पर पहुंच गई है. वहीं इसे देखकर कहा जा सकता है कि लियो शाहरुख खान की जवान से टक्कर लेने को तैयार है.
      पहले दिन की बात करें तो तमिल में 48.96 करोड़, तेलुगू में 12.9 करोड़, हिंदी में 2.8 करोड़ और कन्नड़ में 14 लाख का बिजनेस लियो ने किया है, जिसके बाद 64.8 करोड़ का कलेक्शन फिल्म को हाथ लगा था. जबकि दूसरे दिन फिल्म ने 35.25 करोड़ की कमाई की, जिसमें तमिल में 29.04 करोड़, तेलुगू में 4.5 करोड़, हिंदी में 1.6 करोड़ और कन्नड़ में 11 लाख का कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया है.

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ