मनोरंजन / शौर्यपथ / सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी के वक्त इब्राहिम अली खान छोटे थे। इब्राहिम और सारा अली खान दोनों ही शादी में शामिल हुए थे। दोनों की शादी से सारा की फोटो तो सभी ने देखी है लेकिन अब इब्राहिम की फोटो सामने आई है। फोटो में इब्राहिम, सैफ और करीना के पीछे खड़े नजर आ रहे हैं। इस दौरान इब्राहिम के एक्सप्रेशन्स फैन्स को काफी पसंद आ रहे हैं।
इब्राहिम ने शेरवानी और सिर पर पगड़ी पहनी हुई है। इब्राहिम को देखकर पता चल रहा है कि जब फोटो क्लिक हो रही थी तब उन्हें पता ही नहीं था कि वह भी कैमरे में कैद हो रहे हैं।
बता दें कि इब्राहिम को बहन सारा की तरह एक्टिंग पसंद है। वह टिकटॉक पर कई मजेदार वीडियोज बनाते थे। फैन्स उनके वीडियोज को पसंद भी करते थे।इब्राहिम के वीडियोज आने के बाद सभी उनके बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले सारा से उनके भाई के बॉलीवुड एंट्री को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था, 'इब्राहिम बॉलीवुड में आना चाहता है, लेकिन पहले वह अपनी पढ़ाई पूरी करेगा। इसके बाद ही वह प्रोफेशनल एक्टर बनने के बारे में सोच सकता है।'
सारा ने भाई के बारे में बताते हुए कहा था कि वह फिल्म की पढ़ाई करने के लिए पहले विदेश जाएंगे, उसके बाद तय करेंगे कि कब उन्हें एंट्री करनी है।
सारा से फिर पूछा गया था कि क्या वह अपने भाई को लॉन्च करेंगी तो उन्होंने कहा था, 'मुझे नहीं पता मैं उसे लॉन्च करूंगी या नहीं। ये एक ऑप्शन हो सकता है, लेकिन फिल्मी करियर काफी बड़ा होता है। वैसे इब्राहिम फिल्मों में आने के लिए काफी एक्साइटेड है।'
वहीं एक इंटरव्यू में इब्राहिम ने बहन सारा को लेकर कहा था, 'हम दोनों के बीच में करीब 5 साल का अंतर है, लेकिन हम एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और हल पल को खुलकर जीते हैं। हम दोनों एक दूसरे के दोस्त भी हैं।'