Print this page

*गणेशोत्सव के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए भीखम सिंह ठाकुर।*

  • Ad Content 1

भादो मास के पावन अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में गणेशोत्सव समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होने पहुंचे उपाध्यक्ष जिला पंचायत महासमुंद श्री भीखम सिंह ठाकुर जी।आयोजित कार्यक्रमों में वनांचल क्षेत्र के ग्राम मातरबाहरा (हाथीबाहरा) में मौर्य गणेश उत्सव समिति के तत्वाधान में एक दिवसीय रामचरित्र मानस गान एवं रात्रिकालीन मनोरंजन हेतु रंगधारा छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी का आयोजन हुआ जहां अपने इष्ट मित्रों सहित पहुंचकर क्षेत्र की कुशलता, सुखी और समृद्ध जीवन की मंगलकामना करते हुए ग्रामवासियों को शुभकामनाएं दी व सभा को संबोधित कर कहा कि हमें अपने जीवन में श्री रामचंद्र जी के आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए। कठिन से कठिन परिस्थितियों में परिवार जनों के साथ खड़ा होकर अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए। रामचरित्र मानस से हमें त्याग, प्रेम , स्नेह ,मर्यादा और भाईचारे की सीख मिलती है। वहीं क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान एक अन्य कार्यक्रम में आतिथ्य स्वीकार कर ग्राम टेंगराही (गुलझर), ग्राम पंचायत भोथा में आयोजित एक दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर अतिथि सम्मिलित होकर आयोजन समिति,समस्त ग्रामवासी व आगंतुक खेल प्रेमियों एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री ठाकुर जी ने उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में खेलों का भी बहुत बड़ा महत्व होता है। खेल केवल एक मनोरंजन ही नहीं अपितु खेल हमारे जीवन के सर्वांगीण विकास का आधार है। खेल से हमें अनुशासन,टीम भावना,नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास का विकास होता है। खेल शारीरिक रूप से सशक्त ही नहीं बनाते , बल्कि एकाग्रता और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता को भी बढ़ाते हैं। संबोधन की कड़ी में आगे श्री ठाकुर जी ने कहा कि सभी कार्यों के साथ - साथ शिक्षा और रोजगार को भी महत्व देना आवश्यक बताया तथा युवाओं को नशामुक्ति पर जोर देते हुए नशापापन से दूर रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्वस्थ और सुखी जीवन जीने के लिए नशापान का त्याग करना अति आवश्यक है ,क्योंकि कहा जाता है: "स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है।" श्री ठाकुर जी ने आत्मीय स्वागत अभिनंदन एवं अपार प्रेम - स्नेह और आशीर्वाद के लिए आयोजन समिति एवं ग्रामवासियों व क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद और आभार प्रकट किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री भीखम सिंह ठाकुर जी सहित श्री तुलाराम ठाकुर जी सभापति जनपद पंचायत बागबाहरा, श्री पुरन सबर जी भाजपा नेता, ओमप्रकाश ध्रुव, बहुर देशकर एवं अधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।*

Rate this item
(0 votes)
SANTRAM KURRE

Latest from SANTRAM KURRE