Print this page

*गौरव ग्राम बुंदेली में बड़े ही धूमधाम से बप्पा को विदाई दी*

  • Ad Content 1

 महासमुंद गौरव ग्राम बुंदेली में 10 दिन तक गुंजा गणेश उत्सव 

 भद्रपक्ष शुक्ल चतुर्थी से शुरू हुआ गणेश उत्सव 10 दिनों तक पूरे बुंदेली में धूमधाम से मनाया गया इस दौरान भक्तों ने रोजाना बप्पा की पूजा अर्चना की भजन कीर्तन किया और विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी ने इस पर्व पर आनंद लिया

 बप्पा को विदाई भावनाओं से जुड़ा पाल विसर्जन का यह अवसर भक्तों के लिए भावुक करने वाला होता है इस मौके पर जहां एक और भक्तों के चेहरे पर बप्पा को विदा करने का दुख होता है तो वहीं दूसरी ओर अगले साल फिर से आने की खुशी भी सांप झलक रही होती है ढोल ताशा और आतिशबाजी के बीच प्रतिमा को नदी तालाब विसर्जित किया जाता है तो हर भक्त की जुबान पर यही गुहार हो रहती है गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ 

 गणेश विसर्जन का धार्मिक महत्व गणेश उत्सव की समाप्ति पर गणपति बप्पा की प्रतिभा को जल में विसर्जित करने की परंपरा है और इसका अधमिक अर्थ भी है

 गणेश विसर्जन समिति ग्राम पंचायत बुंदेली के सरपंच रविकांत निषाद 

 उपसरपंच घनश्याम साहू 

 पंच किशोर सोनवानी मुकेश सिंहा विष्णु सिंहा आदि समस्त पंच गढ़ एवं समस्त ग्राम पंचायत बुंदेली उपस्थित रहे

Rate this item
(0 votes)
SANTRAM KURRE

Latest from SANTRAM KURRE