Print this page

सना खान ने शेयर की पति के साथ फोटो, कहा- कभी नहीं सोचा था कि हलाल प्यार इतना खूबसूरत होगा

  • Ad Content 1

मनोरंजन / शौर्यपथ / सना खान निकाह के बाद शादी की फोटोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह व्हाइट गाउन में नजर आ रही हैं। सना इसमें काफी खूबसूरत लग रही हैं। एक फोटो में सना अपने पति मौलाना मुफ्ती अनस के साथ नजर आ रही हैं।
इन फोटोज को शेयर करते हुए सना ने लिखा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि हलाल प्यार इतना खूबसूरत होगा जब तक कि मैंने तुमसे शादी नहीं की थी। हर हलाल कामों में बरकत है। शादी को 1 हफ्ता भी हो गया।'
निकाह के बाद सना इन दिनों अपने ससुराल वालों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। हाल ही में वह पति के साथ ड्राइव पर गई थीं। इसके अलावा उनकी सास ने उनके लिए स्पेशल बिरयानी भी बनाई थी।
सना ने परिवारवालों की मौजूदगी में मौलाना मुफ्ती अनस के साथ सूरत में निकाह किया। मौलाना मुफ्ती ने सना से शादी करने के बाद उनके लिए स्पेशल मैसेज लिखा था, 'और तुम अपने रब की कौन-कौन सी नैमतों को झुठलाओगे। शुक्रिया मेरी लाइफ में आने के लिए और एक खूबसूरत जर्नी बनाने के लिए। थैंक्यू आपके प्यार और सपोर्ट के लिए।'
कुछ दिनों पहले सना ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को छोड़ने का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था। सना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखकर फैन्स को शुक्रिया कहा था और साथ ही बॉलीवुड को छोड़ने के पीछे की वजह भी बताई थी।
सना ने लिखा था, 'भाईयों और बहनों, आज मैं अपनी जिंदगी के एक अहम मोड़ पर आप से बात कर रही हूं। मैं सालों से शोबिज फिल्म इंडस्ट्री की जिंदगी गुजार रही हूं और इस अरसे में मुझे हर तरह शोहरत, इज्जत और दौलत अपने चाहने वालों की तरफ से नसीब हुई है, जिसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं, लेकिन कुछ दिन से मुझ पर ये अहसास कब्जा जमाए हुए है कि इंसान के दुनिया में आने का मकसद क्या सिर्फ यह है कि वह दौलत और शोहरत कमाए?'
क्या यह नहीं सोचता कि वह अपनी जिंदगी उन लोगों की खिदमत में गुजारे जो बे आसरा और बे सहारा हैं? क्या उस इंसान को यह नहीं सोचना चाहिए कि उसे किसी भी वक्त मौत आ सकती है? और मरने के बाद उसका क्या बनने वाला है। इन दोनों सवालों का जवाब मैं मुद्दत से तलाश रही हूं, खास तौर पर इस दूसरे सवाल कि मरने के बाद मेरा क्या बनेगा?

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ