Print this page

अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' से जुड़ा यह बड़ा कलाकार

  • Ad Content 1

मनोरंजन /शौर्यपथ / अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' के लिए लगातार कलाकारों का चयन हो रहा है। पिछले दिनों कई कलाकार इस फिल्म से जुड़े और अब एक और स्टार कलाकार फिल्म से जुड़ गया है। प्रतिभाशाली पंकज त्रिपाठी भी अब इस फिल्म में नजर आएंगे। निर्माता साजिद नाडियाडवाला के साथ पंकज की यह तीसरी फिल्म है। इसके पहले वे साजिद की 'सुपर 30' और '83' कर चुके हैं। अक्षय और पंकज पहली बार साथ फिल्म करेंगे।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया 'फिल्म की हीरोइन कृति सेनन और पंकज 'लुका छुपी' फिल्म पहले कर चुके हैं, लेकिन अक्षय के साथ पंकज का यह पहला अवसर होगा। दोनों ही कलाकार अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं और दोनों को एक साथ देखना एक अनोखा अनुभव होगा। अक्षय, कृति, जैकलीन और अरशद वारसी के साथ पंकज जनवरी में जैसलमैर में शूटिंग करेंगे।'
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए सूत्र ने कहा 'पंकज को फिल्म में लेने का आइडिया साजिद सर और फरहाद सर का था। यह रोल बेहद महत्वपूर्ण है और इसमें जबरदस्त ह्यूमर है। फिल्म की स्टारकास्ट अब शानदार हो गई है और यह सभी 90 दिनों तक साथ में शूटिंग करेंगे।'
बच्चन पांडे में अक्षय कुमार एक गैंगस्टर के रोल में हैं, जबकि कृति एक पत्रकार की भूमिका अदा कर रही हैं। ये दोनों किरदार मिलते हैं और दोनों का सिनेमा के प्रति जुनून नजदीक ले आता है। बच्चन पांडे 2021 में रिलीज होगी।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ