Print this page

पति के कहने पर सना खान ने छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री? अनस ने दिया यह जवाब

  • Ad Content 1

मनोरंजन / शौर्यपथ / अक्टूबर, 2020 में एक्ट्रेस सना खान ने शोबिज को अलविदा कहने का फैसला सुनाया था। सोशल मीडिया पर लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखकर फैन्स को यह जानकारी दी थी। उनका कहना था कि अब वह अल्लाह के बताए नक्शे-कदम पर चलना चाहती हैं। इसके बाद सना खान ने अचानक सूरत बेस्ड मुफ्ती अनस सईद संग शादी कर सभी को चौंका दिया। सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियोज और फोटोज वायरल हुए।
इसके बाद सना खान ने हनीमून पीरियड के दौरान भी काफी सुर्खियां बटोरीं। हालांकि, अफवाह थी कि सना खान को पति अनस सईद ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के लिए कहा था। अब अनस सईद ने इस पर रिएक्शन दिया है। बता दें कि सना खान लगातार सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बता रही हैं कि अनस संग निकाह करने का उनका फैसला बेस्ट रहा है। अनस भी सना संग निकाह के बारे में यही कहते आ रहे हैं। अनस सईद भी सना खान के फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहने की बात को लेकर शॉक में आ गए थे।
बातचीत में अनस सईद ने कहा, “सना हमेशा से ही खुद को इस इंडस्ट्री से दूर करना चाहती थीं। मैं उन्हें थोड़ा वक्त देना चाहता था, लेकिन शायद वह इस इंडस्ट्री को छोड़ने का मन बना चुकी थीं। बल्कि मैं खुद सना के इस निर्णय से शॉक हो गया था। मैंने अल्लाह से प्रार्थना की कि सना खान मेरी हो जाएं और हम दोनों निकाह कर लें। उन्होंने मेरी दुआ सुनी। मुझे नहीं लगता कि किसी और से शादी होने के बाद मैं इतना खुश हो पाता। मैं हमेशा से एक ऐसी लड़की चाहता था जो मुझे पूरा करे। लोग मेरे से अभी भी यह सवाल पूछते हैं कि मैंने एक एक्ट्रेस से निकाह कैसे कर लिया, पर ये छोटी सोच के लोग हैं।”
बता दें कि सना खान ने मुफ्ती अनस संग निकाह के बाद सोशल मीडिया पर नाम बदलकर सईद सना खान कर लिया है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ