मुंगेली / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ प्रदेश को अपने आगोश में लेकर तांडव कराने वाले कोरोना 19 वायरस संक्रमण पर हम सब को सुरक्षा मुहैया कराने दिन रात एक कर लगातार कोरोना की दूसरी पारी को संभालने वाले कोरोना फाईटर्स के रूप में हमारे सफाई कर्मचारी तथा डॉक्टर एवं पुलिस के जांबाज नवजवानों को आवो हमारे सब मिलकर करें सम्मान और उनके हौसला को बढ़ाए जिससे हमारा गांव ही नहीं वरन पुरा देश से कोरोना संक्रमण पर विजय की पताका फहरा सके।
स्वच्छ भारत की मिसाल गढता - सफाई कर्मचारी
कोरोना संक्रमण काल से लेकर के लगातार सफाई कर्मचारी अपनी जान लगाकर के शहर के कोने-कोने को स्वच्छ वातावरण देने के लिए सफाई करते नजर आते हैं आवो फिर एक मिलकर करे सबका सम्मान वही सरकार से एक अपील सफाई कर्मचारीयों के लिए मेरी ओर से घर गृहस्ती चलाने की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े सफाई कर्मचारियों को हमने अधिकतर देखा हे कि सबसे ज्यादा सफाई कर्मचारियों को ही किसी ना किसी सरकारी दफ्तरों के बाहर धरना प्रदर्शन करते देखने को मिलता है जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए सरकार सफाई कर्मचारीयों को वेतन सही समय पर दे जो हम सब को एक स्वच्छ वातावरण मुहैया कराने का कार्य करने पर लगे हैं हम गर्व करते हैं हमारे सफाई कर्मचारियों पर जो देश की गन्दगी को साफ कर हम सब को स्वच्छ वातावरण प्रदान करते हैं।
निराशा के बीच में आशा की किरण जगा देते हैं... डॉक्टर
जीवन और मरण का जिम्मा हम सब ईश्वर के बाद किसी को दूसरा स्थान डॉक्टरों को देते हैं माता पिता के बाद हम सब के जीवन की देखभाल डॉक्टर के हाथों होता है जो निराशा को हमें आशा की उम्मीद देते हैं और पुनः एक बार जीवन की आशा मिल जाती है कोरोना संक्रमण में पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं दिन रात एक कर के लोगों की जान बचाने के लिए लगे हुए हैं डॉक्टर एवं उनकी टीम को आवो मिलकर उन्हें सम्मान दे और डॉक्टर व उनकी टीम की हौसला बढ़ाऐ
सेवा ही धर्म को चरित्रार्थ करता छत्तीसगढ़ ...पुलिस
संकट की घड़ी में बिना छुट्टी लिए कड़ी धूप में आसमान में नीचे खड़े होकर हम सब को कोरोना 19 संक्रमण की बचाव हेतु सड़कों पर हम सब को बेवजह घरों से बाहर ना निकले और सोशल डिस्टेंस बनाने तथा मास्क का प्रयोग करते रहने की अपील करते आज भी आपको सड़कों पर आपको मिलेगा तो आवो हमारे सबके सुरक्षा व्यवस्था बनाने वाले पुलिस जवान जो आम नागरिकों की सुरक्षा पर डटे हुए पुलिस के जवानों को सलाम कर उनके हौसले को बढ़ाए और मिलकर फिर एक बार सम्मान करें।
पुलिस यानी सेवा सुरक्षा सहयोग कुछ लोगों का मानना है कि पुलिस आजकल सेवा बदमाशों की सेवा करती है जनता की सहयोग करने के बजाए गुमराह करते हैं किंतु ऐसा नहीं समझना चाहिए क्यो की कोई एक व्यक्ति की गलतीयो पर पुरा सिस्टम को बदनाम नहीं करनी चाहिए