Print this page

ग्राम पंचायत चिरचारीखुर्द में युवाओं द्वारा किया गया वृक्षारोपण

  • Ad Content 1
राजनांदगांव । शौर्यपथ /ग्राम पंचायत चिरचारीखुर्द में ग्राम युवाओ द्वारा सतनाम भवन व अम्बेडकर भवन रोड मे वृक्षारोपण किया गया जिसमे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटि सदस्य व पूर्व जिला पंचायत सदस्य क्रांति बंजारे ग्राम कोटवार मेहत्तर बोरकर, उमाशंकर मारकण्डेय जी शिक्षक,टीकम मंहिलकर जी शिक्षक, तोरण साहू जी शिक्षक,प्रेमलाल महिलकर,अजय बोरकर जी, पोषण मारकण्डेय जी,सेवाराम मालेकर जी, तोरण लाल साहू जी,बीरेन्द्र श्यामकुंवर,देवेन्द्र लहरे,दिलीप बोरकर, श्रीमती रूहल बाई साहू, राजेंद्र बोरकर, शेखर साहू जी,नमन महिलकर ,नयन महिलकर एवं रोशन साहू ने वृक्षारोपण किया गया जिसमें सभी ने वृक्ष लगा कर वृक्षों की सुरक्षा व संवर्धन कि जिम्मेदारी लिया गया
Rate this item
(0 votes)
Mrinendra choubey

Latest from Mrinendra choubey