राजनांदगांव / शौर्यपथ / 26 जुलाई को प्रार्थी आंनद कुमार पिता रामजी साहनी उम्र 25 साल निवासी घासीनगर वार्ड नंबर 27 भिलाई थाना जामुल जिला दुर्ग छग ने थाना कोतवाली राजनांदगांव में उपस्थित आकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह ट्रेलर क्रमांक सीजी-07-ई-6155 का चालक है, जिसमें भिलाई एसीसी प्लांट से 35 टन (700) बोरी सीमेंट 24 जुलाई को लोड कर राजनांदगांव के गंज चौक में अनलोडिग करने के लिऐ लगभग 3 बजे बालाजी ट्रांसपोर्ट आफिस के पीछे उक्त ट्रेलर को माल सहित खडी किया था। ट्रांसपोर्टर ने बताया कि आज माल खाली नहीं होगा, दिनांक 26 जुलाई, दिन सोमवार को माल खाली होगा, तब प्रार्थी ट्रांसपोर्टर को बताकर ट्रेलर खडी कर अपने निवास स्थान भिलाई चला गया था.
जो 26 जुलाई 2021 को राजनांदगांव आ कर देखा उक्त ट्रेलर को माल सहित कीमती-29,79,830 रूपये अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली राजनांदगांव में अपराध क्रमांक-437/2021 धारा-379 भादंवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रज्ञा मेश्राम, नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवागंन के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक वीरेन्द्र चतुर्वेदी के नेतृत्व में थाना कोतवाली से टीम गठित कर रात्रि में ही पृथक-पृथक टीम माल मुल्जिम के पता साजी हेतु रवाना किया गया, जो मुखबीर की सूचना प्राप्त हुआ कि चोरी हुऐ ट्रक ग्राम जारवाही से बीजेभाठा जाने के मार्ग पर खडी हुई है। सूचना पर मौके पर पहुंचकर ट्रेलर क्रमांक सीजी-07-ई-6155 को मय माल सीमेंट कीमती 29,79,830 रूपये (उन्तीस लाख उन्यासी हजार आठ सौ तीस रूपये) को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी की पता तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफतार कर लिया जाएगा।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक वीरेन्द्र चतुर्वेदी, उप निरीक्षक नरेन्द्र कुूमार मिश्रा, सुरेन्द्र नेताम, सउनि बिरेन्द्र चंद्रकार, प्रधान आरक्षक अनिल यादव, जी. सिरिल, बंसत राव, आरक्षक प्रख्यात जैन, अविनाश झा, विजय ठाकुर, महेन्द्र पाल जोशी थाना कोतवाली टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सराहनीय कार्य किया गया है।