Print this page

निरस्त शासकीय उचित मूल्य दुकान के आबंटन के लिए आवेदन 13 अगस्त तक आमंत्रित

  • Ad Content 1

राजनांदगांव / शौर्यपथ / विकासखंड मोहला के अंतर्गत निरस्त एवं स्वेच्छा से त्यागपत्र देने पर शासकीय उचित मूल्य दुकान के आबंटन हेतु 13 अगस्त 2021 तक आवेदन आमंत्रित किया गया हंै। जिसके अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान कुंजामटोला, धोबेदण्ड, मडिय़ानवाड़वी, मंडावीटोला, भोजटोला, वासड़ी, देवरसुर, कोड़ेमरा, सोमाटोला, कुम्हली, तेलीटोला, सांगली, कनेरी, मार्री, बिरझूटोला, मुनगाडीह, जोबटोला, मुकादाह एवं मोतीपुर का आबंटन किया जाएगा। इच्छुक पात्र वृहत्ताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समितियों (लेम्पस) प्राथमिक कृषि साख समितियों, वन सुरक्षा समितियों, महिला स्वसहायता समूहों, ग्राम पंचायतों, अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियों से जो उचित मूल्य की दुकान के संचालन के इच्छुक समितियां निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ निर्धारित तिथि तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मोहला में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं।
शासकीय उचित मूल्य दुकान आबंटन की प्रक्रिया छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत की जाएगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी खाद्य विभाग की वेबसाईट www.khadya.cg.nic.in एवं इस कार्यालय के सूचना पटल पर प्राप्त की जा सकती है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ