राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक 7 अगस्त को आयोजित की गई है। बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। बैठक में माह जुलाई 2021 की स्थिति में राजस्व प्रकरणों की मासिक जानकारी 3 अगस्त तक विशेष वाहक द्वारा अनिवार्य रूप से कार्यालय कलेक्टर को उपलब्ध कराने तथा बैठक में एजेण्डावार अद्यतन जानकारी सहित उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है। बैठक में नायब तहसीलदारों को भी उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।