राजनांदगांव / शौर्यपथ / खैरागढ़ क्षेत्र के ठेलकाडीह थाना के ग्राम विचारपुर में शुक्रवार को मामूली विवाद के बाद तैश में आकर पति ने पत्नी की सीलबट्टे से मारकर हत्या कर दी। घटना दोपहर की बताई गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित पति देवशरण राजपूत भागने की फिराक में था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली। उसे भागने से पहले दबोच लिया गया।
पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकरी ली। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी है। कहासुनी विवाद में बदल गया। जिसके बाद पति देवशरण ने अपनी पत्नी रंजना की सील-लोढ़ा से सिर पर तोबड़तोड़ हमला कर दिया।
विचारपुर की रहने वाली रंजना राजपूत की मौत की जानकारी मिलने पर एसडीओपी जीसी पति और थाना प्रभारी सतीश पूरिया सहित पुलिस की फोरेंसिक साइंस और फिंगरप्रिंट टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से मुआयना किया और मृतका रंजना के पति देवशरण सिंह राजपूत को हिरासत मे लेकर मेमोरेंडम कथन लिया गया जिसमे उसने स्वीकार किया कि घरेलू वाद विवाद की स्थिति मे उसने पत्नि के सिर और चेहरे पर चटनी मसाला पीसने के सिल लोढ़ा से मारकर हत्या की है, आरोपी को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही ठेलकाडीह पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान आरोपित पति भी घर में था। पुलिस को देखते ही आरोपित पति हड़बड़ा गया। पुलिस ने तत्काल आरोपित पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछता में आरोपित ने पत्नी की हत्या कर स्वीकार किया। पीएम के बाद शव को स्वजनों का सौंप दिया गया।