Print this page

सावन सोमवार में श्री बागेश्वर मंदिर में कावड़ यात्रा

  • Ad Content 1

राजनांदगांव / शौर्यपथ / सिद्धपीठ श्री बागेश्वर महादेव मंदिर बीएसएनएल कार्यालय के बाजू जीई रोड स्थित में सावन सोमवार को कावड यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें श्रद्धालुभक्तगणों द्वारा शिवनाथ नदी मोहारा से श्री बागेश्वर मंदिर तक कांवड़ यात्रा निकाली जावेगी। वर्तमान में विश्व के बड़े संकट कोरोना से संपूर्ण विश्व को मुक्त करवाने हेतु, कांवड़ यात्रा पश्चात पंचमुखी श्री बागेश्वर मंदिर में भक्तगणों द्वारा जलाभिषेक, पूजा अर्चना, आरती कर विशेष प्रार्थना की जावेगी। भगवान शिव संपूर्ण विश्व के संकट को हरने वाले है, जिन्होंने समुद्र मंथन के दौरान उससे निकलने वाले भयंकर विष को ग्रहण कर संपूर्ण विश्व को उसके प्रकोप से बचाया था।
मंदिर समिति के पंकज गुप्ता, आशीष गुप्ता, विजय गुप्ता ने बताया कि कांवड़ यात्रा सावन सोमवार को प्रातः 5 बजे मोहारा स्थित शिवनाथ नदी से आरंभ होगी जो कि शहर के मध्य मार्ग से होती हुई श्री बागेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी जहां पंचमुखी भगवान श्री बागेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने के पश्चात भगवान का विशेष श्रृंगार कर महाआरती कर प्रार्थना की जावेगी।
मंदिर समिति के दिनेश गुप्ता, कैलाशचंद गुप्ता, सोहनलाल गुप्ता, गणेश प्रसाद गुप्ता, आशीष गुप्ता, पंकज गुप्ता, विजय गुप्ता, अजय गुप्ता, संपत गुप्ता, राज गुप्ता, सतीश गुप्ता, महेश गुप्ता, सौरभ गुप्ता, गोल्डी आदि सदस्यों पदाधिकारियों ने संस्कारधानी के श्रद्धालु भक्तगणों से कोविड-19 के नियमों का सावधानियों का पालन करते हुए कांवड़ यात्रा में या तो मंदिर प्रातः 4.30 बजे पहुंचने, जहां उपलब्ध वाहनों द्वारा मोहारा जाए या तो सीधे प्रातः 5 बजे मोहारा स्थित शिवनाथ नदी पहुंचकर कांवड़ यात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभ व महाआरती प्रार्थना का धर्मलाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ