Print this page

खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम रीवागहन में निरंतर मोहल्ला क्लास का संचालन

  • Ad Content 1

खैरागढ़/ शौर्यपथ / खैरागढ़ विकास खण्ड में संकुल गाढ़ाघाट के अंतर्गत ग्राम रीवागहन में शिक्षकों व शिक्षा सारथियों के द्वारा निरन्तर मोहल्ला क्लास लगाया जा रहा है । प्राथमिक शाला रीवागहन के शिक्षक कोमल कोठारी के द्वारा पटेल पारा मंच, नीलम सिंह नायक द्वारा शिक्षा सारथी विक्की मानिकपुरी के घर, एवं रामस्वरूप देवांगन के द्वारा सतनाम भवन में पढ़ई तुंहर द्वार के अंतर्गत मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा है। ग्राम रीवागहन में शिक्षा सारथियों विक्की मानिकपुरी, हिन्द दास मानिकपुरी व अभिषेक दास कोसरे का सहयोग भी मोहल्ला क्लास के संचालन में मिल रहा है। गत सत्र में इन्ही शिक्षा सारथियों ने शिक्षकों के सहयोग से ज्ञान की अलख ग्राम में जगाए रखी थी। कोमल कोठारी द्वारा बताया गया कि कोरोना वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए कोविड प्रोटोकॉल के तहत सभी शिक्षक मोहल्ला क्लास ले रहे हैं।
मोहल्ला क्लास के संचालन से बच्चो के साथ पालकों में भी उत्साह नजर आ रहा है। पालक कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए मास्क के साथ बच्चो को मोहल्ला क्लास में अध्ययन के लिए भेजते है। बच्चो की उपस्थिति निरंतर मोहल्ला क्लास में रहती है जहाॅ, बच्चो को खेल खेल में, सहायक सामग्री के द्वारा, पूर्व ज्ञान से जोड़ते हुए शिक्षा दी जा रही है। बच्चो के सुलभ शिक्षण के लिए ग्राम में प्रिंटरिच वातावरण का भी निर्माण किया गया है, जिससे बच्चे लाभान्वित हो रहे है । आमाराइट प्रायोजना में भी बच्चो ने उत्साह पूर्वक रुचि लेते हुए कार्य किया। गाँव के उपसरपंच व शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष थान सिंह वर्मा, ग्राम पटेल गेंद दास मानिकपुरी, पंच पार्वती पटेल, रीना पटेल, सुलोचना पटेल व पालकगण ने मोहल्ला क्लास की सराहना की ।
मोहल्ला क्लास के सफल संचालन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी हेतराम सोम, जिला मिशन समन्वयक भूपेश साहू, सहायक परियोजना समन्वयक सतीश ब्यौहारे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी महेश भुआर्य ,सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी व पढ़ई तुंहर दुआर नोडल डालेंद्र देवांगन, बी.आर.सी. भगत सिंह, संकुल प्राचार्य श्रीमती सुनीता बक्शी, समन्वयक गणेश रजक, धृतेंद्र सिंह, निमेश सिंह, निखिल सिंह, रामेश्वर वर्मा आदि ने रीवागहन के शिक्षकों को बधाई व शुभकामनाये दी है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ