Print this page

जिले के तीन शासकीय आयुर्वेद औषधालयों को बनाया गया आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर

  • Ad Content 1

० प्रतिदिन योग के साथ दी जाएगी अन्य गुणवत्तायुक्त सेवाएं

राजनांदगांव / शौर्यपथ / जिले के तीन शासकीय आयुर्वेद औषधालयों को आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर बनाया गया है। इन आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के माध्यम से प्रतिदिन योग के साथ अन्य गुणवत्तायुक्त सेवाएं प्रदान की जाएगी। जिले के शासकीय आयुर्वेद औषधालय पदुमतरा, शासकीय आयुर्वेद औषधालय विचारपुर एवं शासकीय आयुर्वेद औषधालय सलोनी को आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर बनाया गया है। इस अभियान के तहत ग्राम के सभी घरों का सर्वे कर इलाज की सुविधाएं दी जाएगी। औषधालय परिसर में हर्बल गार्डन विकसित किया जाएगा। जिससे ग्रामवासयिों को औषधीय पौधों की जानकारी मिलेगी एवं ग्रामवासी प्राथमिक उपचार के रूप में इनका उपयोग कर सकेगें। इन सेंटर के माध्यम से ग्रामवासियों के प्रकृति परीक्षण एवं रोगों के उपचार के साथ उच्च रक्तदाब, डायबिटीज की जांच एवं उपचार, जनसामान्य की जीवनशैली में बदलाव का प्रमुखता से ध्यान रखा जाएगा। माह अगस्त में आयुर्वेद औषधालय वाले 41 ग्रामों में निःशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता एवं निःशुल्क रोग निदान एवं आयुर्वेद चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कोविड-19 में आयुर्वेद की भूमिका विषय पर आयु संवाद का आयोजन शिविरों के माध्यम से किया जाएगा। वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारियों की रोकथाम में इन शिविरों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ