Print this page

मोदी सरकार उद्योगपतियों की सरकार है जो किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं करना चाहती: राजेन्द्र साहू

  • Ad Content 1

धरसीवां में केंद्र सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन, कांग्रेस वक्ताओं ने मोदी सरकार की तीखी आलोचना की

धरसीवा / शौर्यपथ / रासायनिक खाद और बीज की किल्लत को लेकर पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। धरसीवां में आज हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, प्रदेश महामंत्री व रायपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी राजेंद्र साहू, जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष ऊधोराम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धरसीवा के अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा मौजूद थे। प्रदर्शन में कांग्रेस वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के रवैये से देश भर के किसान परेशान हैं। किसानों को खेती करने खाद और बीज की इतनी किल्लत पहले कभी नहीं हुई।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि केंद्र की सरकार राज्य में खाद की आपूर्ति करती है। छत्तीसगढ़ राज्य मैं कांग्रेस पार्टी की सरकार है और मोदी सरकार यहां के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। छत्तीसगढ़ राज्य को मात्र 56% उर्वरक ही भेजा गया है। दूसरे भाजपा शासित राज्यों में 90% खाद की आपूर्ति केंद्र सरकार द्वारा की गई है। यह घोर निंदनीय है। मोदी की सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ ऐसा नकारात्मक व्यवहार ना करें, यह ओछेपन की राजनीति है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा की नीयत का फर्क पूरी दुनिया देख रही है। एक ओर प्रदेश की भूपेश सरकार ने किसानों की कर्जमाफी और सबसे ज्यादा मूल्य पर धान खरीदी सहित किसान हित में कई फैसले किये हैं, वहीं केंद्र की मोदी सरकार बार-बार किसानों को परेशान कर रही है। देश भर के किसानों पर तीन काले कृषि कानून थोपे जा रहे हैं जिसका विरोध दिल्ली में कई महीने से हो रहा है। छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में किसानों को खाद-बीज नहीं मिल रहा है। मोदी सरकार उद्योगपतियों की सरकार है जो किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं करना चाहती। धरना सभा को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।
प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन में जनपद अध्यक्ष उत्तरा कमल भारती, विकास प्राधिकरण के सदस्य पप्पू राजेंद्र बंजारे, पीयूष कोसरे, पंकज मिश्रा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मंजू वर्मा, जोन प्रभारी जयंत साहू, मदन गोयल, बुधराम धीवर, जनपद उपाध्यक्ष चंद्रकांत वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष डालेंद्र वर्मा, अनिल बघेल, प्रदीप शर्मा, बसंत रजक, गोलू भतरिया, डालचंद पाल, सुरेश साहू, राजू कोसल, मीना चौहान, अश्वनी बंजारे, सरपंच वहीदा खान, लोकेश्वरी वर्मा, आसाराम साहू, आशीष वर्मा, चूड़ामणि साहू, शेखर यादव, संतोष शर्मा, साहिल खान, कमल सायतोड़े, रंजीत गायकवाड, कलानाथ गायकवाड, चंद्रिका टंडन, कमल भारती, भागवत लहरी, इंदर साहू, पुनीत धीवर, नीलू परगनिया, इजराफिल खान, जीवराखन वर्मा, प्रकाश देवांगन, अगत साहू, भगत बंजारे, टीकम साहू, नासिर खान, मोहन साहू, देवेंद्र खेलवार, संत सोनवानी, नारद साहू, टार्जन, पवन निषाद, हरीश चंद्र निषाद, अंजलि श्रीवास, दीपा साहू, रामचंद्र साहू, मन्नू लाल वर्मा, चंदन बांधे, मनोज सायतोड़े, भगवानी डेहरिया, तारकेश्वर वर्मा, गोलू यादव, कमल सायतोड़े, बबलू खान, राजकुमार वर्मा, संतोष निषाद, हृदय साहू, रामकुमार वर्मा, लेखू वर्मा, राजू सायतोड़े, अरविंद गजेंद्र, पिंकू सोहनपुरी गोस्वामी, रोशनपुरी गोस्वामी, इकबाल खान, सखाराम ध्रुव, मनीष धीवर, रवि लहरी, नारायण वर्मा, हरीशचंद्र वर्मा, हमीद रजा, प्रदीपपुरी गोस्वामी, धनु गोस्वामी, तुका साहू, सोहन साहू, पुनाराम रामानंद वर्मा, नासिर खान, गुन्ना वर्मा, प्रभु निषाद, शिव यादव, भगत बंजारे, सूर्या बंजारे, दीपक वर्मा, दानीराम साहू सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता वं आसपास के किसान शामिल हुए।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ