राजनांदगांव / शौर्यपथ / डी श्रवण पुलिस अधीक्षक, श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं जीसी पति अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खैरागढ़ के मार्गदर्शन मे निरीक्षक शशीकांत सिन्हा थाना प्रभारी घुमका के द्वारा पशु तस्करी रोकने हेतू थाना स्तर पर टीम गठित की गई थी। रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक में कुछ लोग मवेशी भर कर नागपुर की ओर कत्ल खाना ले जा रहे है। रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध ट्रक का पिछा किया गया। पुलिस गाड़ी को आता देख कर ट्रक चालक द्वारा ट्रक को रोक कर चालक एवं आरोपीगण अंधेरे का फायदा उठा कर खेतों के रास्ते फरार हो गये।
मौके पर ट्रक मे 28 नग बैल बछडा जो गाडी मे ठूस-ठूस कर भर कर कत्ल खाना ले जा रहे थे, सभी मवेशीयो का पशु चिकित्सक द्वारा परीक्षण करा कर सकुशल ग्राम बरगही गौशाला मे सुरक्षार्थ रखा गया एवं घटना मे प्रयुक्त ट्रक को जप्त किया गया। अज्ञात आरोपी एवं वाहन स्वामी का पता-तलाश जारी है।