राजनांदगांव।शौर्यपथ / 121 वर्षों के इतिहास में पहली बार एथलेटिक्स में भारत को गोल्ड हासिल हुआ है. टोक्यों ओलंपिक 2020 में भारत के ओलंपियन नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो (भाला फेंक) में स्वर्ण पर निशाना लगाया है. दूसरी ओेर रेसलिंग में पहलवान बजरंग पुनिया ने कांस्य पदक जीतकर भारत के पदकों की संख्या 7 हो गई है. इस मौके पर संस्कारधानी में भी उल्लास का माहौल है.
अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे सहित, संध्या पदम,राधे श्याम गुप्ता,रोहित भदौरिया,विशाल सिंह ,पराग यदु, शुभम,ईशान,भूपत,राकेश एवं अन्य खेलप्रेमियों ने इस अवसर पर शहर के महावीर चौक में पटाखे फोड़कर और मिठाई बांटकर खुशियां मनाई. मृणाल चौबे ने कहा कि यह दिन ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि आज भारत माता को स्वर्ण तिलक लगा है.