Print this page

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच तैयारियां भी तेज

  • Ad Content 1

राजनांदगांव / शौर्यपथ / कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर इस पर नियंत्रण करने के लिए जिला मुख्यालय के साथ-साथ विकासखंडों में भी व्यापक तैयारी की जा रही है। कोरोना संक्रमितों के त्वरित उपचार के लिए कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आइसोलेशन वार्ड को उन्नत किया जा रहा है, जिसमें वेंटीलेटर व सेमी वेंटीलेटर सहित अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही सर्दी-खांसी व बुखार समेत कोरोना संक्रमण के अन्य लक्षण वाले प्रत्येक मरीज की कोरोना जांच करने के लिए कोविड केयर सेंटर तैयार किए जा रहे हैं।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु की जा रही तैयरियों की समीक्षा के लिए विगत दिनों सिविल अस्पताल खैरागढ़ में जीवनदीप समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विधायक व जीवनदीप समिति के अध्यक्ष देवव्रत सिंह ने की। इस दौरान बैठक में प्रस्ताव के आधार पर कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को लेकर इससे बचाव तथा रोकथाम के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु विभिन्न प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया। इन प्रस्तावों में अस्पताल परिसर के जर्जर भवनों की मरम्मत, जीवन रक्षक आवश्यक दवाइयों की खरीदी, स्वीपर भर्ती, ओपीडी और दवाई वितरण कक्ष के लिए दो नग कंप्यूटर सेट की खरीदी, एक्स-रे व अन्य चिकित्सकीय कार्य के लिए विधायक निधि से बिजली उपकरणों की खरीदी, दो हजार लीटर पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने, साफ सफाई, बुनकर समिति के माध्यम से बेडशीट खरीदी और सौर ऊर्जा उपलब्ध कराने क्रेडा से पत्र व्यवहार समेत अन्य शामिल हैं। बैठक के दौरान विधायक की मौजूदगी में ही कुछ प्रस्तावों पर आपसी सहमति से निर्णय भी लिया गया।
बैठक में एसडीएम लवकेश धु्रव, एसडीओपी जीसी पति, बीएमओ डॉ. विवेक बिसेन, डॉ. पीएस परिहार, डॉ. पंकज वैष्णव, डॉ. आकाश कनौजे, सीएमओ सीमा बक्शी, वीपीएम संजय ठाकुर व एसडीओ पीडब्ल्यूडी रितु खरे सहित अन्य मौजूद थे। इसी तरह कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के साथ ही मरीजों को शीघ्र राहत दिलाई जा सके, इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंडई एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साल्हेवारा में 30 ऑक्सीजन सप्लाई प्लांट बनाए जा रहे हैं। अग्रसेन भवन गंडई और आईटीआई भवन छुईखदान को मिलाकर दो कोविड केयर सेंटरों को स्टाक सहित अपडेट किया जा रहा है। इन दोनों कोविड सेंटरों में सर्दी-खांसी व बुखार समेत कोरोना संक्रमण के अन्य लक्षण वाले प्रत्येक मरीज की कोरोना जांच की जाएगी।
इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान के बीपीएम बृजेश ताम्रकार ने बताया, कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर इस पर नियंत्रण हेतु हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। एसडीएम एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी के समन्वय से सभी पीएचसी, सीएचसी, छुईखदान व गंडई में सोमवार से शनिवार तक कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम सतत जारी है। साथ ही विकासखंड के समस्त चिकित्सा अधिकारी, ग्रामीण चिकित्सा सहायक एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश भी दिया गया है कि उपस्वास्थ्य केंद्र में आने वाले सर्दी-खांसी व बुखार समेत कोरोना संक्रमण के अन्य लक्षण वाले प्रत्येक मरीज की कोरोना जांच अनिवार्य रूप से की जाए।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ