Print this page

कलेक्टर एवं एसपी ने जिला अस्पताल बसंतपुर का किया निरीक्षण

  • Ad Content 1

० कलेक्टर ने जिला अस्पताल बसंतपुर के व्यवस्थित संचालन के लिए आवश्यक चिकित्सक, नर्सिंग स्टॉफ तथा उपकरणों की पूर्ति जल्द करने के दिए निर्देश
० शीघ्र ही जिला अस्पताल बसंतपुर होगा क्रियाशील

राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिला अस्पताल बसंतपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डी श्रवण उनके साथ उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कहा कि जिला अस्पताल बसंतपुर के व्यवस्थित संचालन के लिए आवश्यक चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टॉफ तथा उपकरणों की पूर्ति शीघ्र ही कर ली जायेगी। शासकीय मेडिकल कॉलेज का नवीन भवन पेन्ड्री में बन जाने के बाद शासन के निर्देश के बाद मेडिकल कॉलेज अपने नये भवन में शिफ्ट हो रहा है। जिसके कारण जिला अस्पताल बसंतपुर को अपने पुराने अस्तित्व के साथ प्रारंभ किया जाना है। उन्होंने जिला अस्पताल में तत्कालिक व्यवस्था को बनाये रखने और आवश्यक प्राथमिक सेवायें उपलब्ध कराने अस्पताल के भवन का रंग रोगन, वार्ड और शौचालयों के मरम्मत करने के निर्देश सीजीएमएससी को दिये। कलेक्टर ने आवश्यक उपकरणों की सूची बनाकर तत्काल संचालक स्वास्थ्य सेवायें को पत्र भेजने के लिये सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक को निर्देशित किया। कलेक्टर ने जीवनदीप समिति के माध्यम से जिला अस्पताल हेतु 5 लाख रूपये तक के सामग्री आवश्यक फर्नीचर, कम्प्यूटर आदि क्रय करने के लिये निर्देश दिये। साथ ही अस्पताल संचालन हेतु आवश्यक चतुर्थ श्रेणी स्टाफ की अस्थायी पूर्ति के लिये निर्देश दिये। उन्होंने जिला अस्पताल के समुचित संचालन हेतु चिकित्सकों और नर्सिंग स्टॉफ के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु संचालक स्वास्थ्य सेवायें को पत्र लिखने सिविल सर्जन को कहा।
गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज के शिफ्टिंग के कारण मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक एवं 6 नर्सिंग स्टॉफ तथा बहुत से जरूरी उपकरण आदि मेडिकल कॉलेज पेन्ड्री में चले गये हैं जिसके कारण जिला अस्पताल बसंतपुर में मरीजों को असुविधा होने लगी थी। इस समस्या को देखते हुए कलेक्टर ने तत्काल जिला अस्पताल बसंतपुर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्थानीय स्तर पर उपलब्ध राशि और जीवन दीप समिति के माध्यम तत्कालिक व्यवस्था बनाये रखने कार्रवाई की जा रही है। शीघ्र ही जिला अस्पताल बसंतपुर अपने पूर्व स्वरूप में क्रियाशील होगा।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ