बेमेतरा /शौर्यपथ/
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के ऐतिहासिक बेसिक मैदान में राज्योत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे मछली पालन विभाग द्वारा शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमो, मछली पालन करने की विधियों के संबंध मे प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमे विभाग द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, राज्य पोषित योजना, समन्वित बहुउद्देशीय मछली पालन योजना आदि शामिल है। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभप्रद योजनाओं का फोटो व फ्लेक्स के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। साथ ही ब्रोसर सहित अन्य प्रचार सामाग्री का भी प्रदान किया गया जो आम जनों के लिए बेहद उपयोगी है। मछली पालन विभाग के स्टॉल को तीसरा स्थान मिला।