मुंगेली शौर्यपथ// ग्राम पंचायत सेमरकोना में सरपंच का पद भार ग्रहण करते ही नव निर्वाचित सरपंच श्री मति धर्मीन हीरा कश्यप ने विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। श्री मति कश्यप ने ग्राम देवता स्थल खप्पर दाई में1लाख की लागत से बोर खनन एवम-2-लाख रुपये की लागत से शिशु पाल के घर से नदी तक सी सी रोड निर्माण स्थल का भूमि पूजन किया।इस अवसर पर सरपंच श्री मति कश्यप ने कहा कि मैं ग्राम के चहुर्मुखी विकास के लिए कृत संकल्पित हूं।इस पुनीत अवसर पर सरपंच प्रतिनिधिहीरा सिंह कश्यप, उप सरपंच हरि भजन सिंह, सचिव टोपी लाल साहू, दिलेश कश्यप दिनेश कश्यप, अमृत साहू, जोगी कश्यप, पंच राम जी कश्यप, रवि कश्यप, राजू कश्यप गौरी कश्यप सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।