Print this page

ग्रामीण ले रहे हैं बावनपरी का मजा नही है कोरोना जैसी महामारी का डर

  • Ad Content 1

शौर्यपथ जिला कोरबा जनपद पंचायत करतला अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत देवलापाठ में शोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए बोला जा रहा है लेकिन लोगों में किसी प्रकार का डर नहीं है यहां खुलेआम जगह-जगह झुण्ड बनाकर जुआ खेलते नजर आ रहे है ग्रामीणों की लापरवाही से कोरोना संक्रमण का शिकार होने का संभावना बना हुआ है लाकडाउन में ग्रामीणों को राशन खरीदने के लिए -पैसा तक मिल नहीं पा रही है और यहां के लोग मस्ती में लापरवाही बरतने से बाज नही आ रहे है मुख्य बात यह है कि यहां सरपंच तेरस बाई बिंझवार के द्वारा जुवारियो को जुआ खेलने के लिए के बार मना किया गया लेकिन यहाँ के जुवारी जुआ खेलने से बाज नही आ रहे हैं लेकिन यहाँ के जुवारी के मन में कानून के प्रति थोड़ा सा भी डर नही है "सिर्फ हमारा प्रयास गांव का विकास" बोलने से गांव का विकास नहीं होगा गांव के लोगों को सुधारना भी गांव के मुख्या होने के नाते सरपंच महोदया जी का भी अधिकार बनता है कि उन्हें इस गलत तरीके का काम न करें कि हमारे गांव का नाम खराब न हो सके। जुआ खेलना भी अपराध है। उरगा थाना पुलिस इस जुवारीयो पर नकेल कस कर कार्यवाही भी करना चाहिए।

Rate this item
(0 votes)
कृष्णा कुमार टण्डन

Latest from कृष्णा कुमार टण्डन