पंडरिया/ शौर्यपथ / पंडरिया नगर में व्यापारी संघ व पुलिस प्रशासन के अथक प्रयास से नगर में पहली बार दुर्गा विसर्जन को बड़े बड़े शहरों के तर्ज पर झाकी का स्वरूप देने की मेहनत की गई , तथा नगर के समस्त दुर्गा पंडालों के सदस्यों से मुलाकात कर नगर में भी झाकी निकलने के लिए सहमत किया गया तथा प्रथम आने वाली झाकी को 21000 द्वितीय आने वाले को 15000 व तृतीय स्थान में आने वाली झाकी को 11000 रुपए का इनाम व्यापारी संघ व पुलिस प्रशासन द्वारा रखा गया था,साथ ही निर्णायक समिति का गठन किया गया था तथा निर्णायक समिति के सदस्यों को नगर के चार जगहों पर बिठाया गया था,वहीं नगर की कुल 19 दुर्गा समितियों में से 13 समितियों द्वारा भाग लिया गया वहीं आयोजन समिति द्वारा भ्रूण हत्या, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, ड्रेस कोड सहित कई अन्य गतिविधियों में अंक दिया गया था,वहीं समस्त दुर्गा विसर्जन झांकी को आत्मानंद स्कूल परिसर के पास एकत्रित कर झाकी की शुरवात किया गया व समस्त झाकियों के स्वागत के लिए नगर के कई स्थानों पर नगर वासियों द्वारा स्टेज बनाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, पहली बार नगर में झाकी के स्वरूप में दुर्गा विसर्जन को देखने पूरे शहर के महिला पुरुषो का हुजूम विसर्जन झाकी के जाने वाले मार्गो के दोनो तरफ झाकी के इंतजार में खड़ा रहा, पंडरिया में पहली बार निकले विसर्जन झाकी की नगर व आस पास के ग्रामों में जमकर तारीफ हो रही है, पूरे झाकी में हर समितियों द्वारा अपने तरफ से आयोजन समिति के दिशा निर्देश को पालन करने की पूरी कोशिश की गई व नगर में निकली झाकियों को देखकर कहीं से भी ऐसा प्रतीत नही हो रहा था की पंडरिया नगर में पहली बार दुर्गा विसर्जन झाकी के रूप में हो रहा है ,इस कार्यक्रम को सफल बनाने में व्यापारी संघ के समस्त सदस्यों , सहित पुलिस प्रशासन का सहयोग अविस्मरणीय रहा।