Print this page

जिले में गर्भवती व शिशुवती माताओं को दिया जा रहा घर पहुॅच टिफिन सेवा

  • Ad Content 1

बालोद / शौर्यपथ / राज्य शासन की महत्वाकंाक्षी मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के अंतर्गत बालोद जिले में सुपोषण योजना को शतप्रतिशत सफल बनाने हेतु किन्ही कारणों से आंगनबाड़ी केन्द्रों में पहुॅचकर गर्म पका भोजन प्राप्त नहीं करने वाली महिलाओं को घर पहुॅच टिफिन सेवा प्रदान की जा रही है। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज से जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में यह सेवा प्रारंभ कर दी गई है। ज्ञातव्य हो कि कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के तत्काल बाद जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को उक्ताशय के निर्देश दिए थे। कलेक्टर श्री शर्मा के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों के कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं के माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्रों में गर्म भोजन करने नहीं आने वाली महिलाओं को घर पहुॅच टिफिन की सुविधा प्रदान की जा रही है। कलेक्टर श्री शर्मा के विशेष पहल पर शुरू किए गए इस अभिनव कार्य के माध्यम से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत जिले के शतप्रतिशत गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को गर्म पका भोजन से लाभान्वित किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि आज पहले दिन जिले की लगभग 650 गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को घर पहुॅच टिफिन की सुविधा के माध्यम से गर्भ पका पौष्टिक भोजन प्रदान किया गया है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ