Print this page

खैरागढ़ संभाग में एरियर्स वसूली के लिए चला अभियान, 496 बकायादारों के काटे गये बिजली कनेक्षन

  • Ad Content 1

राजनांदगांव/खैरागढ़ / शौर्यपथ / खैरागढ़ संभाग में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं से एरियर्स वसूली के लिए सघन अभियान चलाया गया एवं छुईखदान, गंडई एवं खैरागढ़ उपसंभाग के सभी वितरण केन्द्रों में बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्षनों के विच्छेदन की कार्यवाही करते हुए ऐसे 496 विद्युत कनेक्षन विच्छेदित किये गये। साथ ही 670 बकायादार उपभोक्ताओं से 61 लाख 60 हजार रूपए की राषि का भुगतान भी प्राप्त किया गया। गौरतलब है कि बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को निर्धारित समयावधि पर बिजली बिल के भुगतान के लिए बिल वितरण की व्यवस्था कराई जाती है। उसके बाद बिजली बिल के देयको के भुगतान में विलंब होने पर बार-बार ध्यान आकृश्ट कराये जाने के बाद भी बिल नही पटाने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्षन को काटने की कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही के दरमियान विद्यमान सर्विस कनेक्षनों में बायपास एवं हुकिंग कर बिजली चोरी के प्रकरण पाये जाने पर उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जा रही है।
खैरागढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री छगन षर्मा ने बताया कि सहायक अभियंता एवं कनिश्ठ अभियंता स्तर के अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही करते हुए 496 उपभोक्ताओं द्वारा 45 लाख 70 हजार रूपये बकाया भुगतान नहीं किये जाने पर उनके विद्युत कनेक्षन काट दिए गये हैं। इस दौरान मीटर रीडिंग के लिए अनुबंधित रीडरों द्वारा संपादित किये जा कार्यो का भी निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होने बकायादार उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि विद्युत देयकों का भुगतान नियमित रूप से करें ताकि विच्छेदन की कार्यवाही से होने वाली असुविधा से बचा जा सके।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ