राजनांदगाॅव / शौर्यपथ / नवगठित मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चैंकी जिले के पटवारी संघ के प्रथम जिला अध्यक्ष के रूप में अम्बागढ़ चैंकी तहसील के कौड़ीकसा हल्का में पदस्थ पटवारी श्री लखन सोरी का सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया है। शनिवार 08 अक्टूबर को गोण्डवाना भवन मोहला में आयोजित निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उपस्थित सभी पटवारियों ने श्री सोरी के कार्यों को देखते हुए जिला अध्यक्ष के रूप में सर्व सम्मति से मनोनयन किया है। वर्तमान में श्री सोरी अम्बागढ़ चैकी तहसील पटवारी संघ के अध्यक्ष भी हैं। श्री सोरी छात्र जीवन से ही छात्र राजनीति एवं सामाजिक कार्यों में सक्रीय रहे हैं। नवगठित मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चैंकी जिले के अंतर्गत मोहला तहसील के सुदूर वनांचल एवं महाराष्ट्र सीमा पर लगे जिले के अंतिम छोर के गांव मड़ियानवाड़वी के वे मूल निवासी हैं। बहुत ही विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए वे अपने कठिन परिश्रम एवं प्रतिभा के बदौलत आज इस मुकाम पर पहुॅचे हैं। श्री सोरी के जिला पटवारी संघ के प्रथम जिला अध्यक्ष बनने पर पटवारी संघ के पदाधिकारी एवं उनके शुभचिंतकों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएॅ दी है। इसके साथ ही बैठक में उपस्थित बड़ी संख्या में पटवारियों ने सर्वसम्मति श्री चतुर नंदेश्वर एवं हेमंत ठाकुर को उपाध्यक्ष, श्री लिल्बन एक्का को सचिव, गायत्री नेताम को सह-सचिव, धर्मेन्द्र पौसार्य को कोषाध्यक्ष, श्री ठाकुर राम कोसमा को प्रवक्ता, जयपाल भुआर्य को मीडिया प्रभारी तथा रूपेश सहारे, नम्रता दामले एवं तुमेश्वरी रावटे को संरक्षक मनोनयन किया गया है। इसी तरह मोहन पुरामे, राजेश कुमार राणा, कुलदीप ठाकुर, तौहिद अहमद, नितेश खण्डेलवाल एवं प्रवीण बाम्बेश्वर को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।