राजनांदगांव/शौर्यपथ/ युवा नेता अमर झा ने नगर निगम राजनांदगांव महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड नंबर 10 (शांति नगर ) से पार्षद पद की दावेदारी की है । अमर झा कांग्रेस के साथ जुड़े होने के अलावा सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी लेते रहते है । उन्होंने क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निराकरण को लेकर सदैव संघर्षशील रहने और सदैव तत्पर रहने का वादा किया है । उन्होंने जनता से अपील की है कि उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर विजयी बनाए ताकि क्षेत्र की आवाज को बुलंदी से उठाया जा सके,वार्ड वासी उन्हें कांग्रेस से सशक्त उम्मीदवार के रूप में देखते हुए उनसे बड़ी अपेक्षा रखे हुए है। अमर वार्ड के लोगो के सुख दुःख हर कार्यक्रम में शामिल होतें है , वार्ड के हर सामाजिक गैर सामाजिक सभी कार्यक्रम में बढ़चढ़ के हिस्सा लेते है अमर को वार्ड के युवा बुजुर्ग महिलाओ का अच्छा सहयोग है। पिछले 12वर्षों से कांग्रेस के सक्रिय सदस्य हैं वर्तमान में NSUI जिला अध्यक्ष रहते हुए जिले में सैकड़ों हजारों युवाओं का टिम साथ में है कोरोना काल में भी लोगों की निस्वार्थ सेवा की और अब अपने वार्ड के लोगों की सेवा का मौका चाहते हैं।