Print this page

श्री शंकेश्वर कंवर राजनांदगांव वृत्त के नये अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक निदेशक श्री सेलट ने दी शुभकामनाएं

  • Ad Content 1

   राजनांदगांव/शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव सर्किल में नये अधीक्षण अभियंता का पदभार श्री शंकेश्वर कंवर ने आज संभाला। पॉवर मुख्यालय रायपुर द्वारा जारी आदेशानुसार अधीक्षण अभियंता महासमुूंद वृत श्री कंवर का पदस्थापना राजनांदगांव वृत्त में हुआ। तत्पश्चात प्रभारी अधीक्षण अभियंता श्री के0सी0 खोटे अधीक्षण अभियंता कार्या0 कार्यपालक निदेशक (राज0क्षेत्र) ने उन्हे पदभार सौंपा। नये अधीक्षण अभियंता बनाये जाने पर उन्हें राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री शिरीष सेलट ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
      इस अवसर पर राजनांदगाव सर्किल के नये अधीक्षण अभियंता श्री शंकेश्वर कंवर ने कहा कि विद्युत कंपनी के सेवाकाल में स्थानांतरण एक स्वभाविक प्रक्रिया है और इस प्रक्रिया के तहत मिले नये दायित्वों एवं चुनौतियों का सामना करते हुए कंपनी के हित को सर्वोपरि रखना है। उन्होने कहा कि नये स्थानों पर नये जिम्मेदारियों के लिए सदैव तैयार रहकर कंपनी एवं उपभोक्ता के हित में काम करते हुए अपने पदांे के साथ न्याय करने पर ही संतुष्टि मिलेगी। राजनांदगांव वृत के अन्तर्गत राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एवं खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, जिलें में सतत् विद्युत आपूर्ति सहित उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगें।
     पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी नये अधीक्षण अभियंता श्री कंवर के प्रति अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किया तथा उनके नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता सुश्री गीता ठाकुर, श्री आर0के0 गोस्वामी, श्री पी.सी. साहू, श्री ए.के.द्विवेदी, श्री ए.के. रामटेके, पीआरओ डी.एस. मंडावी सहायक अभियंता श्री हेमराज साहू, श्री आर.के. राय, श्रीमती उषा साहू, श्रीमती शेष कुमारी साहू, अनुभाग अधिकारी श्री पी.आर. साहू सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Tuesday, 14 January 2025 17:32
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ