राजनांदगांव/शौर्यपथ/ पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक कुमार झा के दिशा-निर्देश में 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक चलाए गए विशेष अभियान "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत राजनांदगांव रेंज के चार जिलों से 46 गुम बालक/बालिकाओं को सकुशल बरामद किया गया। इस अभियान का उद्देश्य गुम हुए बच्चों को तलाश करना और उन्हें उनके परिवारों तक पहुंचाना था, जो कि पूरी तरह से सफल रहा।
पुलिस महानिरीक्षक ने राजनांदगांव रेंज के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को गुम बालकों और बालिकाओं की बरामदगी के लिए निर्देश दिए थे। इसके तहत राजनांदगांव, कबीरधाम, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी और खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिलों में विशेष टीमों का गठन किया गया था। इन टीमों ने अभियान के दौरान गुम बच्चों की खोजबीन की और उन्हें छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों और अन्य राज्यों से बरामद किया।
अभियान के परिणामस्वरूप, राजनांदगांव जिले से 25 गुम बच्चे (4 बालक और 21 बालिका), कबीरधाम जिले से 12 गुम बच्चे (1 बालक और 11 बालिका), मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी से 1 गुम बालिका, और खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई से 8 गुम बालिकाओं को ढूंढ निकाला गया। इस प्रकार, कुल मिलाकर राजनांदगांव रेंज के चार जिलों से 46 गुम बालक/बालिकाओं को एक माह के भीतर सकुशल बरामद कर उनके परिवारों के सुपुर्द किया गया।